बदायूँः 17 अगस्त। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी कमलेश कुमार प्रजापति ने अवगत कराया कि समाज के उत्थान हेतु उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग विभाग द्वारा मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना में ऋण लेने हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं। जिसमें शिक्षित बेरोजगार युवक/युवतियों एवं परम्परागत कारीगरों के लिए निर्धारित प्रारूप पर रू0-10.00 लाख तक के माटीकला उद्योग के अर्न्तगत गृह लघु इकाई लगाने हेतु ऋण आवेदन पत्र आमत्रित किये जाते है। बैक के माध्यम से ऋण स्वीकृत/वितरित कराया जाना है। उद्योग संचालन में मशीन/उपकरण हेतु टर्म लोन पर विभाग द्वारा 25 प्रतिशत मार्जिन मनी (अनुदान) ऋणदाता बैंको को उपलब्ध कराया जायेगा। आवेदक की आयु 18 से 55 वर्ष के मध्य हो, साक्षर एवं परम्परागत कारीगर हो तथा 05.00 लाख से अधिक की परियोजना हेतु लाभार्थी कम से कम 8वीं पास हो एवं इस विधा में प्रशिक्षित अभ्यर्थी को चयन में वरीयता प्रदान की जाएगी। शासकीय व्यवस्था के अनुसार आरक्षण अनुमन्य है।
अतः प्रजापति समाज के आवेदक आवेदन पत्र पूर्णरूप से भरकर दिनांक-31.08.2022 को सायः 5.00 बजे तक कार्यालय-जिला ग्रामोद्योग अधिकारी, मो0-शहबाजपुर, निकट पुरानी चुॅगी, बरेली रोड बदायूँ मे जमा कर सकते हैं। ऋण आवेदन पत्र का प्रारूप किसी भी कार्य दिवस मे कार्यालय से निःशुल्क प्राप्त किया जा सकता है।
✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी (बरेली मंडल)