बदायूँ : 17 अगस्त मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज की अध्यक्षता में बुधवार को किसान दिवस का आयोजन विकास भवन सभागार में किया गया, जिसमें कृषि, पशुपालन, ऊर्जा, सिंचाई आदि से जुडें हुए समस्त अधिकारी मौजूद रहे, किसान दिवस प्रारम्भ करते हुए उप कृषि निदेशक/जिला कृषि अधिकारी बदायूँ ने समस्त कृषक एवं अधिकारियों का स्वागत किया। उसके बाद कृषि विभाग, द्वारा कृषकों के हित में संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई तथा मुख्य विकास अधिकारी के द्वारा किसान भाईयों से लिखित शिकायती प्रार्थना-पत्र प्रस्तुत करने हेतु आग्रह किया। जिससें सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निस्तारण हेतु उपलब्ध कराया जा सकें, उप कृषि निदेशक को निर्देश दिये गये कि शिकायतों का निस्तारण सम्बन्धित विभाग के अधिकाररियों से समयान्तर्गत करायें। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा किसान बन्धुओं को जानकारी दी कि 27 व 28 अगस्त 2022 तक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत कृषक बन्धु लेखपाल से जमीन का मिलान अवश्य कराये, जो किसान बन्धु बैठक में नही आ सके है उन्हें आप अपने-अपने ग्रामों में जाकर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की जानकारी उपलब्ध करायें।
उप कृषि निदेशक दुर्गेश कुमार सिंह ने किसान भाईयों को साथ ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अन्तर्गत जानकारी दी कि जो किसान बन्धु पति या पत्नी दानों में से किसान सम्मान निधि का लाभ ले रहे है उनमें से एक ही पात्र की श्रेणी में है, दोनो में से एक व्यक्ति द्वारा प्राप्त की गई किस्तें बैक में जमा करनी होगी, जिस पर कृषक चिरंजी सिंह राष्ट्रीय किसान मजदूर संगटन के जिला महामंत्री निवासी ग्राम गुलड़िया द्वारा कहा गया कि किसानों को योजना लागू करते वक्त इस प्रकार की कोई जानकारी नही दी गई थी इस बारे में उप कृषि निदेशक द्वारा बताया गया कि यह नियम पहले से ही लागू है साथ ही मुख्य विकास अधिकारी द्वारा प्रबन्धन पराली कि जानकारी देते हुए बताया कि विकास खण्ड़ दातागंज, म्याऊॅ व जगत के कृषक एवं समस्त जनपद के विकास खण्डों के कृषकों से धान की पराली एच0पी0सी0एल0 प्लॉट दीपावली से पहले चालू हो जायेगा जोकि धान की पराली को रू0-3 प्रति किलों के हिसाब से खरीदेगा आप सभी कृषक बन्धु पराली को जलाये नही बिक्री करे जिस पर चिरंजीव सिंह ने कहा कि गन्नें की पराली की विक्री की जाये जिला पशुचिकित्साधिकारी ने बताया कि गन्ने की पराली पशुओं को चारें में खिलाया जायें, धान की पराली पशुओं को खिलाने से हानि होती है धान की पराली पशुओं को नही खिलायी जाये। अन्त में उप कृषि निदेशक द्वारा किसान दिवस में उपस्थित अधिकारियों एवं किसान बन्धुओं का आभार व्यक्त करते हुए किसान दिवस के समापन की घोषणा की गयी।
✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी (बरेली मंडल)