एमडी ब्यूरो:शिक्षकों को बच्चों के जीवन का पथप्रदर्शक एवं माता पिता के बाद दूसरा सबसे बड़ा ज्ञानदाता कहा जाता है,परन्तु शिक्षक अपनी मर्यादा जब खोने लगे तो तो छवि धूमिल हो जाती है। शिक्षा के मंदिर में गुरु की मर्यादा क्या है ? यूपी के जनपद फरुखाबाद के राजेपुर ब्लॉक के परमापुर प्राथमिक विद्यालय के इंचार्ज प्रधानाध्यापक अनंतराम को इसका पता नहीं है तभी तो विद्यालय में ही नशे में घूम रहे थे। खंड शिक्षाधिकारी ने जब वायरल हुए वीडियो की पड़ताल करायी तो इस बात की पुष्टि हुई। उन्होने बीएसए को रिपोर्ट दी। बीएसए ने इंचार्ज प्रधानाध्यापक अनंतराम को निलंबित कर दिया है।
राजेपुर के खंड शिक्षाधिकारी ने बीएसए को बताया कि परमापुर गांव के कुछ लोगों ने वीडियो बनाकर भेजा जिसमें स्पष्ट प्रतीत होता है कि इंचार्ज प्रधानाध्यापक अनंतराम विद्यालय समय में शराब पीकर आए। कुछ ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर बयान दिया कि अनंतराम नशे में विद्यालय में घूम रहे हैं। बच्चे डरकर विद्यालय से चले गए। खंड शिक्षाधिकारी ने वीडियो वायरल होने के बार एआरपी फूलचंद्र और मंजूबाला को मौके पर जांच के लिए भेजा जहां पर इस बात की पुष्टि की गयी कि अनंतराम की ओर से विद्यालय समय के दौरान शराब पीकर अशोभनीय आचरण किया गया। अनंतराम को पहले भी विभागीय कार्यों में लापरवाही के मामले में प्रतिकूल प्रविष्टि प्रदान की गयी थी। इसके बाद भी कार्य व्यवहार में कोई परिवर्तन नहीं आया। खंड शिक्षाधिकारी की रिपोर्ट के आधार पर बीएसए ने इंचार्ज प्रधानाध्यापक अनंतराम का निलंबन आदेश जारी कर दिया। बीएसए ने बताया कि खंड शिक्षाधिकारी की रिपोर्ट के आधार पर यह कार्रवाई की गयी है। निलंबन अवधि में अनंतराम को प्राथमिक विद्यालय राई में उपस्थिति देने के आदेश दिये गये हैं। खंड शिक्षाधिकारी कायमगंज को जांच दी गयी है। उन्होने बताया कि इंचार्ज प्रधानाध्यापक का मेडिकल नहीं कराया गया है।

विज्ञापन/:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *