औरैया-अजीतमल क्षेत्र के गांव चक्सत्तापुर में रविवार को उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व मध्यप्रदेश के राज्यपाल रहे स्व कल्याण सिंह की पुण्य स्मृति को भाजपाइयों के साथ क्षेत्रीय लोगों ने मिलकर यादगार के रूप में मनाते हुए उनके जीवनकाल के विशेष कार्यों को याद करते हुए नम आंखों से श्रदान्जलि देते हुए याद किया गया।इस अवसर पर समाज सेवी उत्तम राजपूत ने कहा कि पहले जमीन से मेहनत करके लोग नेता बनते थे, उन्होंने शिक्षा विभाग में नकल विरोधी अध्यादेश व राम जन्म भूमि के लिए कठोर निर्णय लिए।


क्षेत्रीय गांव में बने पार्टी कार्यालय पर आज समाज सेवी उत्तम राजपूत के नेतृत्व में एक गोष्ठी सभा का आयोजन कर पुष्प अर्जित सभी आये हुए लोगों ने उनके जीवन कृत्य के साथ मुख्यमंत्री काल अद्वितीय साहस का याद करते कहा कि साफ सुथरी छवि को याद किया । कल्याणसिंह का जन्म 5जनवरी 1932 मे होकर 21अगस्त 2021 को देहावसान हो गया था।पच्चासी वर्ष के कार्यकाल में उन्होंने राजनीति व समाज सेवा की।इस मौके पर आसाराम राजपूत आसाराम कक्कू, शैलेंद्र दुबे पत्रकार, बीपी सिंह प्रधान डा.तुलाराम राजपूत, अवनीश कुमार,रजनीश राजपूत,सहदेव राजपूत,गीता गुप्ता,अरबिन्द राजपूत,रामनरेश दीक्षित, महावीर राजपूत, गोविंद डीलर, केशव सिंह राजपूत , जितेन्द्र राजपूत ,प्रवेश कुमार नरोत्तम सिंह राजपूत भान सिंह राजपूत ,समेत सैकडो लोग मौजूद रहे।

रिपोर्टर रजनीश कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *