एमडी ब्यूरो:यूपी के मिर्जापुर जिले की पुलिस ने उत्तर प्रदेश वनरक्षक परीक्षा में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के जरिये नकल कराने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गिरोह के 12 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जो ब्लूटूथ टेक्नोलॉजी के जरिए नकल करवाते थे। पुलिस पूछताछ में पता चला है कि गिरोह परीक्षाओं में नक़ल करवाने के लिए अभ्यर्थियों से 3 से 5 लाख रुपये लेता था। पकड़े गए आरोपियों के पास से 5 इलेक्ट्रानिक डिवाइस, 3 ब्लूटूथ, 14 मोबाइल, 36750 रुपये कैश, 4 मोटरसाइकिल, 2 मोबाइल चार्जर व 5 यूएसबी केबल बरामद की गई है।

3 से 5 लाख लेते थे सॉल्वर
दरअसल, रविवार को संपन्न हुए वन रक्षक एवं वन्य जीव रक्षक भर्ती परीक्षा में कटरा कोतवाली थाना क्षेत्र के राजस्थान इण्टर कॉलेज में परीक्षा दे रहे एक अभ्यर्थी अनिल यादव को इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से नकल करते पकड़ा गया. जिसे पुलिस को सौप दिया गया।मामले में पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू किया तो इस गिरोह का खुलासा हुआ।पुलिस ने गिरोह से जुड़े 12 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि परीक्षा में बैठने वाले छात्र से पास कराने के नाम पर 3 से 5 लाख रुपये का सौदा होता था।इसके बाद अभ्यर्थी को एटीएम कार्ड की तरह दिखने वाला डिवायस दिया जाता था। परीक्षा केंद्र पर गिरोह से जुड़े कर्मचारी परीक्षार्थी को डिवायस उपलब्ध कराते थे। अभ्यर्थी सिम कार्ड व चिप को बतायें गए तरीके से लगाता था और ब्लूटूथ टेक्नोलॉजी से सॉल्वर से जुड़ कर परीक्षा के प्रश्नपत्र को हल करता था।

पुलिस अधीक्षक क्या कहते है
पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा का कहना है कि एटीएम या क्रेडिट कार्ड के आकार का डिवायस जिसमे सिम कार्ड लगा है, उसका इस्तेमाल यह लोग करते थे।अभ्यर्थी के कान में एक चिप लगा दी जाती थी। इसके बाद बाहर गिरोह से जुड़ा सॉल्वर परीक्षा शुरू होने के बाद अभ्यर्थी को ब्लूटूथ टेक्नोलॉजी से प्रश्नपत्र साल्व करवाता था।
इनकी हुई गिरफ़्तारी


अनिल यादव पुत्र पंचम यादव निवासी सिंहपुर थाना चोलापुर जनपद वाराणसी, सुनील यादव पुत्र रामजीत यादव निवासी बरईमाना थाना केराकत जनपद जौनपुर, मो अकरम पुत्र गफ्फार आलम निवासी सिंधौरा थाना सिंधौरा जनपद वाराणसी, अवनीश यादव पुत्र रामजीत यादव निवासी बरईमाना थाना केराकत जनपद जौनपुर, मनोज यादव पुत्र श्यामजी यादव निवासी गड़खड़ा थाना सिंधौरा जनपद वाराणसी, विकास कहार पुत्र शिवपूजन कहार निवासी लखमीपुर थाना जलालपुर जनपद जौनपुर, हीरा यादव पुत्र नन्दलाल यादव निवासी बसन्तपुर थाना सिंधौरा जनपद वाराणसी, मनीष यादव पुत्र राजेश यादव निवासी सिंहपुर थाना चोलापुर जनपद वाराणसी, करन कुमार पुत्र महेश कुमार निवासी शिवद्वार थाना घोरावल जनपद सोनभद्र, दिलीप यादव पुत्र सेचन प्रसाद यादव निवासी दाउदपुर थाना चोलापुर जनपद वाराणसी, जितेन्द्र पाल पुत्र बच्चेलाल पाल निवासी नई बस्ती थाना पाण्डेयपुर जनपद वाराणसी, और परमहंस पाल पुत्र रामदुलार पाल निवासी सिंधौरा थाना सिंधौरा जनपद वाराणसी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *