सहसवान : अनुज माहेश्वरी ने लोक निर्माण विभाग मंत्री को व्यापारियों की समस्या से अवगत कराते हुए कहा की पिछले 2वर्षों से कोरोना से जूझते व्यापारी की कमर पहलेन ही टूट गई है, ऐसे में दुकान के सहारे ही अपने परिवार का पालन पोषण और अन्य परिस्थितियों(बच्चों को पढ़ाई,शादी ब्याह, बीमारी आदि) का निर्वाह कैसे भी कर पता है । अनुज माहेश्वरी ने बताया कि कैबिनेट मंत्री श्री जितिन प्रसाद जी ने व्यापारियों की समस्या सुनने के बाद अधिनस्थों को पूरे मामले का समाधान निकालने के लिए आदेशित किया और व्यापारियों के हितों का ध्यान रखते हुए इसका निस्तारण करने के निर्देश दिए।
असर हुआ कि विभागीय अधिकारी का कॉल अनुज माहेश्वरी के फोन पर बदायूं अधिकारियों से मीटिंग करने के बाबत आ भी गया। भेंट के बाद अनुज माहेश्वरी ने जितिन प्रसाद जी को बदायूं आने का न्योता दिया जिसे मंत्री जी ने स्वीकार करते हुए बदायूं आने का आश्वासन दिया। लोक निर्माण विभाग राज्य मंत्री ब्रजेश सिंह जी ने भी व्यापारियों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए अनुज माहेश्वरी को आश्वासन दिया कि व्यापारियों का पूरा ध्यान रखते हुए समाधान सुनिश्चित किया जायेगा।
✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी (बरेली मंडल)