चित्रकूट/यूपी:विधायक मऊ मानिकपुर अविनाश चंद्र द्विवेदी व जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द तथा पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा ने आज तहसील मऊ के अंतर्गत यमुना नदी में आई बाढ़ के कारण प्रभावित गांव मवई कला का औचक निरीक्षण किया। विधायक व जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ने बाढ़ से प्रभावित परिवार जो विद्यालयों में ठहरे थे उनसे खानपान आदि की जानकारी ली। उप जिलाधिकारी मऊ ने बताया कि अभी भी यमुना नदी का पानी बढ़ रहा है मार्ग में पानी भर जाने के कारण मवई कला गांव का आवागमन बंद हो गया है जिसमें पैदल यात्रियों को नाव लगाकर आने जाने की व्यवस्था की गई है। तथा गांव के 25 परिवारों को पूर्व माध्यमिक एवं प्राथमिक विद्यालय मवई कला में शिफ्ट करा दिया गया है, तथा एक परिवार मंडौर गांव का प्रभावित था उसे भी विद्यालय में व्यवस्था कराई गई है। विधायक ने जिलाधिकारी से कहा कि गौशाला की गायों को चारा भूसा तथा जो किसानों की फसलों का नुकसान हुआ है उसका आकलन कराया जाए विद्युत व्यवस्था बाधित होने पर प्रकाश की व्यवस्था अवश्य कराई जाए, जिसमें जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी मऊ से कहा कि जिन किसानों की फसलों का नुकसान हुआ है उनका भी आकलन कराया जाय।

रिपोर्ट:शारदा भारतीय(चित्रकूट)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed