प्रेस विज्ञप्ति गोला गोकरननाथ खीरी जिला प्रशासन ने भूख हड़ताल पर बैठे हुए राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के जिला अध्यक्ष अंजनी दीक्षित का से वार्ता करने देर शाम नायब तहसीलदार शिरीष त्रिपाठी जी कानूनगो बदन सिंह जी क्षेत्रीय लेखपाल लाल बहादुर गुप्ता श्रीमान जिलाधिकारी के प्रतिनिधि बनकर आए और आश्वासन दे रहे थे मंगलवार को आपके क्षेत्र में गौशाला का कार्य शुरू कर दिया जाएगा अपना अनशन समाप्त कर दो ,राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के जिला अध्यक्ष अंजनी दीक्षित ने जवाब दिया कि या तो हमारे क्षेत्र से आवारा पशु जाएंगे या अनशन पर से हमारा आत्मा परमपिता परमात्मा के के चरणों में स्थान प्राप्त करेगी एक मंगल को छोड़ दीजिए मैं दूसरे मंगल तक इंतजार करूंगा लेकिन अनशन पर इसी प्रकार बैठा रहूंगा जो हरि की इच्छा होगी वह होगा उधर 2 तारीख शाम तक जब स्वास्थ्य परीक्षण नहीं कराया गया देरशाम पोल खोल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश सिंह भदोरिया और गोला नगर के समाजसेवी महेश पटवारी ने अपना समर्थन देकर के किसानों को संबोधित किया दैनिक जागरण समाचार पत्र में खबर छपी क उप जिला अधिकारी महोदया सदर श्रद्धा सि ने समाचार पत्र को बताया किअंजनी दीक्षित अनशन गांव की बाग में कर रहे हैं जहां स्वास्थ्य परीक्षण कराना आवश्यक नहीं है समाचार पत्र की कटिंग लगा कर के ट्विटर के माध्यम से एक ट्वीट सीएम ऑफिस डीएम खीरी और सरदार वीएम सिंह जी को किया गया जिसके कारण 2 घंटे बाद प्रभारी चिकित्सा अधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सेमरई डॉ आर के सिंह एनम अर्चना वर्मा व सूर्या बाजपेई अनशन स्थल पर आकर के स्वास्थ्य परीक्षण किया स्वास्थ्य परीक्षण हो जाने के उपरांत अनशन पर आई हुई जनता को सरदार वीएम सिंह जी का वीडियो रिकॉर्ड संबोधन मांईक के माध्यम से उपस्थित किसानों को सुनाया उसके उपरांत किसानों को संबोधित करते हुए अंजनी दीक्षित ने कहा हमारा स्वास्थ्य धीरे-धीरे डाउन हो रहा है इसलिए मैं चाहता हूं कल किसान पंचायत का आयोजन हो जिसकी जानकारी क्षेत्रीय ग्रामों में देने के लिए किसान भाई घर से निकले जब तक आवारा जानवरों से निजात नहीं मिलेगी तब तक अनशन इसी प्रकार से चलता रहेगा इस मौके पर वेद प्रकाश पांडे निर्मल बाजपेई रामलौङैते बाजपेई आशीष शुक्ला नैमिश मिश्रा चंद्र प्रकाश मिश्रा अजय सिंह नीरज मिश्रा सुरजीत सिंह मोहनलाल मिश्रा राजेश मिश्रा समरई अभिषेक मिश्रा राजू मिश्रा आशीष शुक्ला सुभाष मिश्रा पुत्तू लाल अवस्थी सत्येंद्र कुमार राज पप्पू मोर्य सुरेश पहलवी रामखेलावन गौतम रामदेव बाजपेई जय राम सहित सैकड़ों किसान भाई उपस्थित रहे
राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन जिंदाबाद जिंदाबाद
किसान मसीहा सरदार वीएम सिंह जिंदाबाद जिंदाबाद