सहसवान : जिलाधिकारी दीपा रंजन व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ ओ पी सिंह व अन्य अधिकारी गण के नेतृत्व में सहसवान तहसील परिसर में माह के पहले शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया । जिसमें जिलाधिकारी दीपा रंजन ने निर्देश देते हुए कहा कि शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाए और शिकायतों के निस्तारण में किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाए । उन्होंने एक-एक कर सभी फरियादियों की बातों को सुना । और त्वरित संबंधित अधिकारियों को निस्तारण हेतु निर्देशित किया । उन्होंने कहा शिकायतों के निस्तारण में पारदर्शिता गुणवत्ता एवं समय बचता का विशेष ध्यान रखा जाए । संपूर्ण समाधान दिवस शासन की प्राथमिकता वाला कार्यक्रम है इसमें एलडीएम जिला दिव्यांगजन अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों के उपस्थित रहने पर डीएम ने नाराजगी व्यक्त करते हुए स्पष्टीकरण के निर्देश दिए । संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 53 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से 04 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया । इस अवसर पर सहसवान उप जिला अधिकारी विजय कुमार मिश्रा, क्षेत्राधिकारी चंद्रपाल सिंह व अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे ।

✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी (बरेली मंडल)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *