एमडी ब्यूरो/लखनऊ:उत्तर प्रदेश में UPPSC के कम्प्यूटर ऑपरेटर के एक पद के लिए 2129 अभ्यर्थियों में सब फेल हो गए। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने प्रोग्रामर श्रेणी-2/कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-बी/ प्रबंधक (सिस्टम) परीक्षा-2021 के अंतर्गत प्रबंधक (सिस्टम) की लिखित परीक्षा 25 मई को आयोजित की थी। परीक्षा के लिए पंजीकृत 2129 अभ्यर्थियों में से 725 शामिल हुए। आयोग ने लिखित परीक्षा का परिणाम एक अगस्त को घोषित किया।

साक्षात्कार में दो अभ्यर्थी ,दोनों शैक्षिक अहर्ता में अयोग्य

परिणाम के आधार पर एक रिक्ति के सापेक्ष कुल तीन अभ्यर्थी औपबंधिक रूप से साक्षात्कार के लिए सफल घोषित किए गए थे। सफल अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 30 अगस्त को हुआ जिसमें दो अभ्यर्थी उपस्थित हुए। हालांकि दोनों अभ्यर्थियों के पास अनिवार्य अर्हता (कम्प्यूटर एप्लीकेशन में स्नातक) न होने के कारण उनके अभ्यर्थन को आयोग ने निरस्त कर दिया।सचिव आलोक कुमार के अनुसार उक्त पद के सापेक्ष कोई अभ्यर्थी साक्षात्कार के लिए उपयुक्त नहीं पाया गया। लिहाजा एकमात्र पद भी खाली रह गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed