:बहुआयामी समाचार :
आज लखनऊ शहर की मुस्लिम युनिवर्सिटी “दारुल उलूम नदवतुल उल्मा” का सर्वे शुरू हो गया है, कुछ दिन पहले मदरसों को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा कही गई सर्वेक्षण की बात को आज से अमल में लाना शुरू हो गया है और इसकी शुरुआत मुस्लिमों की लखनऊ शहर में बनी यूनिवर्सिटी “दारुल उलूम नदवतुल अल्मा” से की गई।