दिनांक  29-1-22

(1)उत्तर प्रदेश मे सपा, कांग्रेस तथा अन्य दलों मे छलक रहा है दर्द- बता रहे हैं छुट्टा पशु कर रहे खेती चौपट, लोगों पर कर रहे हैं आक्रमण❗
(2) चुनावी विषम ज्वर के सन्निपात मे आया यह है दर्द❗
(3) उपचार हेतु सुषेण वैद्य इनके पास है नही। इसीलिए राजनैतिक गोबड़ौले भ्रष्टाचार से भूख और उससे मौत पर न करते आन्दोलन , न FIR, न IGRS
(4) सत्ता थी तो धरातल पर न थी इतनी शासकीय गोशालाएं, न थे किसी को छुट्टा पशुओं के झुण्ड का दर्शन। कोई बताए उस सुशासन मे कहाँ रहते रहे
अनुपयोगी गाय, बैल,बछड़े , भैंसा, भैंस❓
(5)सोशल मीडिया के अपवाद छोड़ कर भाजपायी गोभक्तों की लीला है अद्भुत। सोशल मीडिया पर इनके रुदन के अश्रुपात से बन रहे हैं अथाह अश्रु सागर ।इतने तक ही सीमित है इनकी गो भक्ति।
(6)किसी राजनेता का चम्मच बनने की मुझे शिक्षा दीक्षा नही। वाट्स्अप, ट्विटर और फेसबुक पर अश्रुपात पर मेरे ट्वीट और IGRS समय समय पर हैं। इन IGRS पर प्राय: रहे सफल अभियान ।
(7) गोशाला और छुट्टा पशुओं की समस्या पर दिनांक 22-1-22, 27-1-22 तथा 29-1-22 को मेरे IGRS के विवरण निम्न लिखित हैं।
(i) IGRS संख्या
40028322001890 दिनांक 22-1-22-श्रम विभाग- –ग्राम बैरीपुर रामनाथ, तहसील मनकापुर, जनपद गोण्डा
(ii)IGRS संख्या
40018322001892 दिनांक 22-1-22 – पंचायती राज विभाग-बैरीपुर, मनकापुर , गोण्डा
(iii) IGRS संख्या
40018322001895
दिनांक 22-1-22 पुलिस — ग्राम बैरीपुर, मनकापुर , गोण्डा
(iv) IGRS संख्या
40017922002270 दिनांक 27-1-22 – पशुधन विभाग– ग्राम बरौंसा , जयसिंहपुर, सुलतानपुर
(V) IGRS संख्या
40017922002275 दिनांक
27-1-22 – पंचायती राज विभाग- ग्राम बरौंसा, जयसिंह पुर, सुलतानपुर
(vi) IGRS संख्या
40017922002293 दिनांक
27-1-22 ग्राम बरौंसा, जयसिंहपुर, सुलतानपुर
(vii) IGRS संख्या
40017922002295 दिनांक 27-1-22 — दुग्ध विकास विभाग — ग्राम बरौंसा , जयसिंह पुर, सुलतानपुर
(viii) IGRS संख्या
40017922002296
दिनांक 27-1-22 –पुलिस विभाग — ग्राम बरौंसा, जयसिंहपुर, सुलतानपुर
(viii) IGRS संख्या 40017522026826 दिनांक 29-1-22– पशुधन विभाग–ग्राम छतनाग- झूॅसी , प्रयागराज
(ix) IGRS संख्या 40017422001349 दिनांक 29-1-22 –दुग्ध विकास विभाग –ग्राम कोखराज,सिराथू, कौशाम्बी
(X) IGRS संख्या
40014022003099 दिनांक
29-1-22 दुग्ध विकास विभाग- वार्ड डुण्डा हेडा , विजयनगर,गाजियाबाद
(xii) IGRS संख्या
400141220017116- दुग्ध विकास विभाग–ग्राम हैबतपुर, थाना बिसरख,गौतमबुद्ध नगर
(xiii)IGRS संख्या
40014022003103 दिनांक 29-1-22–पशुधन विभाग– वार्ड डुण्डाहेडा, विजयनगर, गाजियाबाद
(xiv)IGRS संख्या
400141122001718 दिनांक 29-1-22
पशुधन विभाग -‘ ग्राम हैबतपुर, थाना बिसरख, जनपद गौतमबुद्ध नगर

       अनुरोध 

गोभक्तों तथा भ्रष्टाचार विरोधियों से अनुरोध है कि वे भी अपने अनुसार समस्या निवारण कराएं।

         विनीत

विद्याधर पाण्डेय ,
(1) संरक्षक, सामाजिक संस्थायें समन्वय समिति, गाजियाबाद
(2) संरक्षक ,भारतीय विधि न्याय एवम् समाज, गाजियाबाद
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

By admin_kamish

बहुआयामी राजनीतिक पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *