उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव को लेकर आज समाजवादी पार्टी से करहल विधानसभा पर अखिलेश यादव ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया वही प्रदेश की सत्तारूढ़ पार्टी भारतीय जनता पार्टी ने अखिलेश यादव के समक्ष एसपी सिंह बघेल को अन्तिम समय मे उनको करहल विधानसभा पर चुनावी मैदान में उतारा है आज अगर अखिलेश के नामांकन की बात करें तो अखिलेश के नामांकन को लेकर मैनपुरी में सुरक्षा व्यवस्था बेहद ही चाक-चौबंद रही अखिलेश के रूट को लेकर पुलिस प्रशासन पहले से ही सतर्क रहा भारी सुरक्षा के इंतजाम आज मैनपुरी में देखे गए
नामांकन दाखिल करने के बाद बाहर निकले समाजवादी पार्टी के करहल विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए प्रदेश सरकार की नीतियों और अपने चुनावी वादों को लेकर प्रदेश में सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी पर जमकर निशाना साधा
वहीं करहल विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने एसपी सिंह बघेल को चुनावी मैदान में उतारा है अखिलेश यादव के बाद बीजेपी के प्रत्याशी एसपी सिंह बघेल अपना नामांकन दाखिल करने कलेक्ट्रेट पहुंचे और उन्होंने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया जिसके बाद एसपी सिंह बघेल ने कहा कि विधानसभा सीट पर अखिलेश के सामने वह प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में और इस बार हम ऐसा चुनाव लड़ेंगे कि आने वाली पीढ़ियां याद करेंगी
जिला मैनपुरी रिपोर्ट आलोक कुमार