कैशलेश इलाज का सरलीकरण करे सरकार– गोविंद जी

गोरखपुर। 25 जून राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की एक बैठक विकास भवन में की गई जिसकी अध्यक्षता विकास भवन कर्मचारी संघ के अध्यक्ष गोविंद जी श्रीवास्तव और संचालन महामंत्री सुनील सिंह ने किया।बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि पंडित दीनदयाल कैशलेस इलाज मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल है और सीएम सिटी में ही अस्पताल मुख्यमंत्री के आदेश पर पलीता लगा रहे हैं।

कई अस्पताल पैसा लेने के चक्कर में अप्रूवल का बहाना बना कर कई घंटे भर्ती नहीं करते है जिससे मरीज परेशान होकर पैसा देकर इलाज कराता है मुख्यमंत्री के शहर में अस्पतालों द्वारा यह अक्षम्य अपराध किया जा रहा है प्रशासन इसपर संज्ञान लेकर लगाम लगाए अन्यथा राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद अस्पतालों की मनमानी के खिलाफ सड़क पर उतरकर संघर्ष करेगा।
महामंत्री मदन मुरारी शुक्ल ने कहा कि कैशलेश इलाज प्रकरण में अस्पतालों द्वारा की जा रही मनमानी के खिलाफ परिषद माननीय मुख्यमंत्री जी से मिलकर गुहार लगाएगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे गोविन्द जी ने कहा कि सरकार कैशलेश इलाज की भर्ती प्रक्रिया को सरल बनाए जिससे कर्मचारियों और उनके परिजनों को आसानी से इलाज हो सके।
इस अवसर पर रूपेश कुमार श्रीवास्तव ,गोविंद जी, मदन मुरारी शुक्ल ,सुनील सिंह, रविंद्र प्रताप कुशवाहा, हरि नारायण कुशवाहा, राजेश मिश्रा, पंडित श्याम नारायण शुक्ल, अशोक पांडेय ,अनूप कुमार, इ० श्रीनाथ गुप्ता ,इ० सौरभ श्रीवास्तव, रतन लाल, बंटी श्रीवास्तव ,वरुण बैरागी ,इजहार अली आदि कर्मचारी नेता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

preload imagepreload image