जनपद औरैया के अजीतमल तहसील में किसान यूनियन टिकैत संगठन के जिला अध्यक्ष विपिन राजपूत ने मुख्यमंत्री से संबंधित उपजिला अधिकारी अजीतमल को किसानों को समस्याओं 10 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।

1- ग्राम पंचायत भदसान में नाला सफाई न होने के कारण सैकड़ों बीघा फसल जलमग्न होने से किसानों को नाला सफाई कर राहत प्रदान की जाएं।

2- आगामी खरीफ की फसल की बुआई धान, बाजरा मे डी. ए. पि. खाद की आवश्यकता को देखते हुए साधन सहकारी समितियों पर खाद को पर्याप्त मात्रा में उबलब्द कराया जाए।

3- तहसील अजीतमल क्षेत्र के सभी ग्राम पंचायतों में शव फ्रीजर उपलब्ध कराए जाए।

4- तहसील अजीतमल क्षेत्र में कन्या विद्यालय को बनवाया जाए।

5- ग्राम पंचायत रतनपुर गाडियां के मजरा किन्नरपुर से रतनपुर गाडियां तक जिला पंचायत द्वारा खड़ंजा का निर्माण किया जाए जिससे लोगो को आने जाने में समस्या न आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

preload imagepreload image