रिपोर्ट:गुरदीप सिंह
जनपद औरैया के अजीतमल तहसील में किसान यूनियन टिकैत संगठन के जिला अध्यक्ष विपिन राजपूत ने मुख्यमंत्री से संबंधित उपजिला अधिकारी अजीतमल को किसानों को समस्याओं 10 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।

1- ग्राम पंचायत भदसान में नाला सफाई न होने के कारण सैकड़ों बीघा फसल जलमग्न होने से किसानों को नाला सफाई कर राहत प्रदान की जाएं।

2- आगामी खरीफ की फसल की बुआई धान, बाजरा मे डी. ए. पि. खाद की आवश्यकता को देखते हुए साधन सहकारी समितियों पर खाद को पर्याप्त मात्रा में उबलब्द कराया जाए।

3- तहसील अजीतमल क्षेत्र के सभी ग्राम पंचायतों में शव फ्रीजर उपलब्ध कराए जाए।
4- तहसील अजीतमल क्षेत्र में कन्या विद्यालय को बनवाया जाए।

5- ग्राम पंचायत रतनपुर गाडियां के मजरा किन्नरपुर से रतनपुर गाडियां तक जिला पंचायत द्वारा खड़ंजा का निर्माण किया जाए जिससे लोगो को आने जाने में समस्या न आए।
