ब्यूरो रिपोर्ट लखनऊ मंडल……स्वास्थ्य विभाग अब जिले में रोजाना डेढ़ हजार से ज्यादा लोगों की कोरोना जांच करेगा। अभी इसका आंकड़ा एक हजार है। शुक्रवार को इसका ग्राफ बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल ने बताया कि कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है। जिले में अभी 29 रैपिड रिस्पांस टीमें जांच कर रही हैं। जल्द इनकी संख्या 52 की जाएगी। उधर, एयरपोर्ट पर यात्रियों की रैंडम सैंपलिंग का आंकड़ा बढ़ाया जाएगा। इस दौरान जिनकी एंटीजेन जांच की रिपोर्ट पॉजिटिव आएगी, उनकी आरटीपीसीआर के साथ जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए नमूना केजीएमयू भेजा जाएगा। बस अड्डों और रेलवे स्टेशन पर भी जांच टीमें लगाई जाएंगी।सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल ने बताया कि कोरोना मरीजों के लिए अस्पतालों में 3872 बेड हैं। बलरामपुर अस्पताल, लोकबंधु, केजीएमयू, एरा, प्रसाद, कैरियर इंस्टीट्यूट, इंटीग्रल, टीएस मिश्रा, कैंसर संस्थान, राम सागर मिश्र, मलिहाबाद, चिनहट, मोहनलालगंज व गोसाईगंज सीएचसी में इलाज की सुविधा है।

रिपोर्ट पुनीत शुक्ला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed