
ब्यूरो रिपोर्ट अनिरुद्ध मिश्रा…. हरदोई। माधौगंज थाना क्षेत्र में बरात जाने के दिन पहले तक जब युवक घर नहीं लौटा तो परिजनों ने थाने में तहरीर देकर गुमशुदगी दर्ज कराई है। वही परिजनों का रो-रोकर हाल खराब है।थानाक्षेत्र के ग्राम सहिजना निवासी युवक अमन कुमार उर्फ टीटू की 27 फरवरी को बरात थी। परिजनों के मुताबिक अमन 20 फरवरी को लखनऊ खरीदारी करने के लिए गया था। इसके बाद से वापस घर नहीं लौटा। उन लोगों ने रिश्तेदारों, जान पहचान वालों और दोस्तों के जरिये उसे ढूंढने के प्रयास किया लेकिन पता नहीं लगा। भाई विकास उर्फ छोटू ने बताया कि बड़े भाई अमन की शादी उन्नाव जनपद के एक गांव में तय हुई थी।
रिपोर्ट अनिरुद्ध मिश्रा बिलग्राम