औरैया। कोतवाली औरैया जनपद औरैया पुलिस द्वारा 19 किलो 450 ग्राम पोस्ततृण (अफीम के पौधे का अवशेष) बरामद व गिरफ्तारी अभियुक्तगण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मुकदमा पंजीकृत किया है। पुलिस ने इस मामले का खुलासा किया है। पुलिस ने पकड़ी गई अभियुक्तों को न्यायालय में भेज दिया।
पुलिस अधीक्षक औरैया मती चारू निगम के निर्देशन में अपराध व अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक जनपद औरैया दिगम्बर कुशवाहा के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सदर जनपद औरैया व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली जनपद औरैया के कुशल नेतृत्व में मुखविर की सूचना पर वरिष्ठ उपनिरीक्षक भागीरथ मय हमराह द्वारा अभियुक्त गण कुलदीप चतुर्वेदी पुत्र सनोज चतुर्वेदी निवासी वघाकटरा थाना कोतवाली औरैया उम्र 45 वर्ष व ब्रजेश कुमार पुत्र किशन राजपूत निवासी जनेतपुर थाना कोतवाली औरैया उम्र 35 वर्ष को राधिका ढाबा के पास कानपुर रोड से गिरफ्तार कर कब्जे से 19 किलो 450 ग्राम पोस्त तृण (अफीम के पौधे का अवशेष ) के साथ बरामद किया गया, इस संबंध में आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत करते हुए अभियुक्त उपरोक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया।