राष्ट्रीय विकलांग दिवस पर काशी के बहुचर्चित समाजसेवी रामबचन यादव ने विकलांग बुजुर्गों एवं बच्चों को वस्त्र एवं फल का वितरण किया।
रोहित सेठ
वाराणसी राष्ट्रीय विकलांग दिवस पर समाजवादी पार्टी के सहयोगी दल.नेशनल इक्वल पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं बहुत चर्चित समाजसेवी रामबचन यादव ने मुर्दहा स्थित अपने पार्टी कार्यालय पर विकलांग बच्चों व बुजुर्गो को वस्त्र एवंम फल का वितरण किया। वस्त्र एवं फल पाकर विकलांगों के चेहरे खिल उठे।विकलांग बच्चों एवं बुजुर्गों ने समाजसेवी रामबचन यादव को हृदय से आशीर्वाद दिया। वितरण के समय मुख्य रूप से राम बचन यादव प्रदेश अध्यक्ष नेशनल इक्वल पार्टी,एवं पार्टी के तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।