प्रयागराज।UP Board Exam 2025-यूपी बोर्ड की दसवीं व बारहवीं की परीक्षा प्रदेश भर के 8142 केंद्रों में आयोजित की जाएगी। परीक्षा केंद्रों की सूची पर आईं आपत्तियों के निस्तारण के बाद परीक्षा केंद्रों की लिस्ट में 485 नए केंद्र शामिल किए गए हैं। इन पर फिर से आपत्तियां मांगी गईं हैं। अंतिम लिस्ट सात दिसंबर को जारी होगी। हालांकि, केंद्रों की संख्या में अब किसी तरह के फेरबदल की उम्मीद नहीं है। हालांकि, पिछले साल के मुकाबले इस बार 123 केंद्र कम हैं, क्योंकि हाईस्कूल में परीक्षार्थियों की संख्या भी कम हुई है। 

इस बार ये है छात्र रेकॉर्ड

इस बार हाईस्कूल में 25,6490 परीक्षार्थी घटे हैं, जबकि इंटरमीडिएट में 16,3667 परीक्षार्थी बढ़े हैं। कुल परीक्षार्थियों की बात करें तो 92,823 परीक्षार्थी कम हुए हैं। यूपी बोर्ड परीक्षा-2024 में कुल 55,25,342 परीक्षार्थी थे, जबकि 2025 की परीक्षा के लिए 54,32,519 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने बताया कि परीक्षा केंद्रों की लिस्ट पर छह दिसंबर तक आपत्तियां मांगी गई हैं। 

बोर्ड सात दिसंबर को केंद्रों की अंतिम लिस्ट जारी करने की तैयारी में है। इससे पूर्व यूपी बोर्ड ने ऑनलाइन माध्यम से 7657 केंद्रों का चयन करते हुए लिस्ट जारी कर आपत्तियां मांगी थीं। सभी जिलों के डीईओएस के माध्यम से आपत्तियां के निस्तारण के बाद बोर्ड परीक्षा-2025 के लिए अब 8142 केंद्र निर्धारित किए गए हैं।पिछली बार भी आपत्तियों के बाद बढ़े थे 401 केंद्र यूपी बोर्ड परीक्षा-2024 में भी आपत्तियों के निस्तारण के बाद 401 केंद्र बढ़ गए थे और अंतिम लिस्ट में सरकारी व एडेड विद्यालयों की संख्या घटी और निजी विद्यालयों की संख्या बढ़ी थी। 

पिछली बार परीक्षा में सॉफ्टवेयर के माध्यम से यूपी बोर्ड ने 7864 केंद्र निर्धारित किए थे। इनमें 1017 सरकारी, 3537 एडेड व 3310 निजी विद्यालय शामिल थे। आपत्तियों के निस्तारण के बाद जनपद समिति के अनुमोदन पर फाइनल लिस्ट में केंद्रों की संख्या बढ़कर 8265 हो गई थी। इनमें 566 सरकारी, 3479 एडेड व 4120 निजी विद्यालय शामिल थे।

निजी विद्यालय के केंद्रों की संख्या में इज़ाफ़ा

आपत्तियों के निस्तारण से पूर्व यूपी बोर्ड ने ऑनलाइन माध्यम से जिन 7657 परीक्षा केंद्रों का चयन करते हुए लिस्ट जारी की थी, उनमें 940 सरकारी विद्यालयों, 3515 अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) विद्यालयों व 3205 वित्त विहीन निजी विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया था। आपत्तियों के निस्तारण के बाद यूपी बोर्ड ने जो लिस्ट जारी की है, उसमें सरकारी व एडेड विद्यालयों की संख्या कम हो गई है जबकि निजी विद्यालयों की संख्या बढ़ गई है। परीक्षा के लिए निर्धारित 8142 केंद्रों में 576 सरकारी, 3447 एडेड व 4119 निजी विद्यालय शामिल हैं। ऐसे में परीक्षा केंद्रों की लिस्ट से 364 सरकारी व 65 एडेड विद्यालयों को बाहर करते हुए 914 निजी विद्यालयों को शामिल किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *