अफजलगढ़ संवाददाता शाहवेज अहमद।
अफजलगढ़। थाना क्षेत्र के गांव गढ़वावाला निवासी एक 20 वर्षीय युवती को घर में रखी माचिस उठाने के दौरान अचानक नीचे बैठे सांप ने काट लिया। इलाज के दौरान युवती की मौत हो जाने पर परिजनों में कोहराम मच गया। वही रविवार की दोपहर तक मृत अवस्था में युवती के परिजनों द्वारा सपेरो से झाड़-फूंक कर इलाज कराया जा रहा है। अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के गांव गढ़वावावाला निवासी हरिराज सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव गढ़वावाला निवासी धर्मपाल सिंह की पुत्री प्राची उम्र 20 वर्षीय शनिवार की सुबह छह बजे के करीब अपने घर पर चूल्हा जलाने के लिए घर में रखी माचिस उठा रही थी।

घर के अंदर अंधेरा होने के दौरान माचिस उठाने के समय युवती प्राची को नीचे बैठे सांप बिल्कुल दिखाई नहीं दिया अचानक जैसे ही युवती प्राची ने अपने पैर माचिस को उठाने के लिए आगे बढ़ाने की कोशिश की तो नीचे बैठे सांप ने युवती के पैरों में डंक मार दिया। डंक लगने का युवती को एहसास हुआ तो युवती द्वारा रोशनी में देखा गया कि युवती प्राची के पैरों में सांप के दांतों के निशान लगे हुए हैं। धीरे-धीरे युवती प्राची के शरीर में सांप का जहर फैल गया। युवती के परिजनों द्वारा युवती को आसपास के गांवों में सपेरो को दिखाया गया लेकिन कुछ सपेरे ने मना कर दिया तो युवती के परिजनों द्वारा सीएचसी अफजलगढ़ ले जाया गया जहां डॉक्टरों द्वारा युवती प्राची को मृत घोषित कर दिया गया। लेकिन परिजनों द्वारा रविवार की दोपहर तक सपेरों से झाड़-फूंक द्वारा इलाज कराकर युवती प्राची को बचाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। लेकिन युवती प्राची के शरीर में कुछ भी हलचल नहीं है। युवती प्राची का निधन शनिवार को ही हो गया था। लेकिन परिजनों द्वारा मृत अवस्था में पड़ी युवती को आसपास के गांवों में उपस्थित सपेरों को दिखाकर झाड़-फूंक कर बचाने का प्रयास किया जा रहा है।