मुज़फ्फरनगर: छत्रपति शिवाजी सेना के युवा जिला अध्यक्ष शान्तनु रवा राजपूत ने बांग्लादेश में हुई एक शर्मनाक घटना को लेकर गहरी नाराज़गी और चिंता जताई है। अपने बयान में उन्होंने कहा कि “बांग्लादेश में एक हिंदू महिला के साथ दुष्कर्म किया गया और उस घिनौने अपराध का लाइव वीडियो भी बनाया गया, लेकिन हैरानी की बात है कि पूरी दुनिया खामोश है।”
शान्तनु रवा ने सवाल उठाया कि “जब अत्याचार किसी हिंदू पर होता है, तब सभी मानवाधिकार संगठन, तथाकथित सेक्युलर लोग और अंतरराष्ट्रीय मंच मौन क्यों हो जाते हैं?” उन्होंने कहा कि यह चुप्पी केवल इसलिए है क्योंकि पीड़िता हिंदू है।
उन्होंने आगे तंज कसते हुए कहा, “गाज़ा और ईरान पर अत्याचार की ख़बरों पर दुख और गुस्सा जाहिर करने वाले लोग आज कहां हैं? जब अत्याचार हिंदुओं पर होता है तो उनकी संवेदनाएं क्यों मर जाती हैं?”