लखीमपुर- खीरी, रविवार 29 जून 2025, प्रभारी निरीक्षक महिला थाना श्रद्धा सिंह द्वारा पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के दिशा निर्देशन में काउंसलरों के सहयोग से 11 परिवारिक विवादों में सुलह का प्रयास करके 05 जोड़े पति-पत्नी की विदाई कराके टूटने के कगार पर पहुंचें रिश्तों को पुन: जोड़ने का सराहनीय कार्य किया गया है | बताते चलें कि जनपद मुख्यालय पर पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के दिशा निर्देशन में महिला थाना परिसर प्रभारी निरीक्षक थानाध्यक्ष महिला थाना श्रद्धा सिंह, काउंसलर श्रीमती नीति गुप्ता , कय्यूम ज़रवानी के द्वारा दहेज उत्पीड़न , घरेलू हिंसा के उत्पीड़न, साक्षी गृहस्थी में निवास को लेकर उत्पन्न होने वाली समस्याओं के 11 शिकायती प्रार्थनापत्रों में काउंसलरों के सहयोग से 05 जोड़े पति-पत्नी की विदाई कराई गई है, साथ ऐसे में मामले जिसमें पति-पत्नी में अत्यधिक मनमुटाव था उन्हें सोचने समझने के लिए दोनों पक्षों की सहमति से समय दिया गया है, सुलह से विदाई करने में मुख्य महिला आरक्षी सीता, महिला आरक्षी बबली पवार, सारिका चौहान का काफी सराहनी सहयोग रहा है |रिपोर्ट सोनू पटेल लखीमपुर
