आकाश मिश्र बहुआयामी समाचार
UP3105872262701AKM24071993
24OCT2024LMP001784
मोहम्मदी खीरी: केतकी का फूल अपने आंचल में खिलाने वाला मोहम्मदी महाभारत काल के पुरातन इतिहास का भी साक्षी है। ब्रिटिश शासन काल में जो जिले का दर्जा मिला हुआ था। जिला मुख्यालय से तकरीबन 60 किमी दूर शाहजहांपुर व हरदोई के बॉर्डर से लगी मोहम्मदी तहसील की ये टीस अब वहां के निवासियों की आवाज बनकर एक अभियान का रूप ले चुकी है।तकरीबन दस लाख की आबादी वाला मोहम्मदी तहसील क्षेत्र ब्रिटिश हुकूमत के दौरान जिला था, पर बाद में उससे ये दर्जा छिन गया। इसके बाद से ही समय-समय पर मोहम्मदी को फिर से जिला बनाए जाने की मांग उठती रही। पिछले कई सालों से इस मांग ने जोर पकड़ लिया है। विधानसभा चुनाव 2017 के दौरान मोहम्मदी के मेला मैदान में विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह के समर्थन में सभा करने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आए थे। उन्होंने प्रदेश में भाजपा सरकार बनने पर मोहम्मदी को पुन: जिले का दर्जा दिलाने का भरोसा दिलाया था। इससे पहले भी मोहम्मदी को जिला बनाने का मामला चुनावी मुद्दा बनता रहा है लेकिन, सरकार का गठन होने के बाद इस पर ध्यान नहीं दिया गया।हर शनिवार को होता है प्रदर्शनमोहम्मदी को जिला बनाने की मांग को लेकर पिछले कई सालों से हर शनिवार को बार एसोसिएशन के नेतृत्व में तमाम संगठन रैली निकालकर प्रदर्शन करने के साथ ही ज्ञापन भी दे रहे हैं। इसमें बार एसोसिएशन सहित कौमी एकता कमेटी, व्यापार मंडल, प्रेस क्लब, श्री गुरुद्वारा कमेटी, किसान यूनियन, विद्यार्थी परिषद, मानवाधिकार संगठन, राष्ट्र रक्षक दल, गायत्री परिवार आदि तमाम अन्य संगठन वर्षों से संघर्ष कर रहे हैं।—–फैक्ट फाइलमोहम्मदी नगर की आबादी : 1,00000 लगभग तहसील क्षेत्र की आबादी : 10,00000 लगभग कुल मतदाता : 3,50,000 लगभगमहाविद्यालय : 12 लगभभविधि महाविद्यालय : 01इंटरमीडिएट कॉलेज : 25 लगभग आइटीआइ कॉलेज : 01 (सरकारी)पालीटेक्निक कालेज: 01 (सरकारी)आंख अस्पताल : डॉ. श्रॉफ चैरिटी आई हॉस्पिटलसामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र : 02 (मोहम्मदी, पसगवां)चीनी मिल : 02 (कुंभी व अजबापुर)रोडवेज बस अड्डा : 01विकास खंड : 02 (मोहम्मदी, पसगवां)नगर निकाय:- 2 (मोहम्मदी नगर पालिका’; बरवर नगर पंचायत)कोतवाली : 02 (मोहम्मदी, पसगवां)थाना। :- (उचौलिया)एडीजे कोर्ट : हैकिसान मंडी : है#मोहम्मदी_नगर #मोहम्मदी_खीरी #विधानसभा144