बंगलादेश में हिंदूओं पर हों रहें अत्याचार के खिलाफ कांग्रेस पार्टी ने सौंपा ज्ञापन।
रोहित सेठ
वाराणसी विगत कई महीनों से बंगलादेश में में हिंदूओं पर हमला हत्या व उत्पीड़न हो रहा है भारत सरकार व प्रधानमंत्री आदरणीय नरेन्द्र मोदी जी चुप्पी साध रखें है और बंगलादेश में हिंदूओं पर अत्याचार बढ़ता ही जा रहा है जिसको लेकर कांग्रेस पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह एडवोकेट के नेतृत्व में आज अपर जिलाधिकारी नगर वाराणसी के जरिए महामहिम राष्ट्रपति महोदय को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन के माध्यम से कांग्रेस पार्टी ने मांग किया कि बंगलादेश में हिंदूओं पर हों रहें अत्याचार को अविलंब बंद कराने के लिए सरकार त्वरित संज्ञान लेकर मामले को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर उठाए तथा बंगलादेश की सरकार से वार्ता कर हमला करने वाले लोगों पर कठोर कार्रवाई करवायें । अपर जिलाधिकारी नगर ने ज्ञापन को अविलंब महामहिम जी भेजने का अश्वासन दिया । ज्ञापन सौंपते समय कांग्रेस पार्टी के जिला उपाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह एडवोकेट लोकेश कुमार सिंह एडवोकेट राम आश्रय एडवोकेट राजीव शुक्ला एडवोकेट सुशील कुमार पाण्डेय अशोक कुमार एंड वीरेंद्र कुमार पण्डित एंड मोहसिन खान नेहा उपस्थित रहे।