बिजनौर से आसिफ रईस जिला प्रभारी की रिपोर्ट.।.स्योहारा आगामी त्यौहारों को लेकर थाना प्रांगण में शांति समिति की बैठक का आयोजन हुआ बैठक की अध्यक्षता करते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव चौधरी ने शांतिपूर्वक तरीके से त्यौहार मनाने कि क्षेत्र की जनता से अपील की। उन्होंने कहा रमाजान व नवरात्रि महावीर जयंती के त्यौहार एक साथ शुरू हो रहे हैं जिसको लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क है। उसी को लेकर धर्मगुरुओं के साथ बैठकर त्योहारों को प्रेम और भाईचारे के साथ मनाने की अपील की गई है। हम एक दूसरे की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए त्योहार मनाएं। बैठक में युवा समाजसेवी गौहर चौधरी ने कहा त्योहारों पर शाम के समय नगर के उस्मान अली खां चौक व फव्वारा चौक पर वाहन चेकिंग के दौरान ध्यान रखा जाए कि लोग नवरात्रि व रमाजान में कुछ सामान खरीदने के लिए निकलते हैं और पुलिस प्रशासन उनका चालान काट देता है इस बात का खास ध्यान रखा जाए। थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव चौधरी ने सभी की बात को सुनते हुए अपने अधीनस्थों को निर्देशित किया कि नगर में कानून व्यवस्था को कायम रखते हुए ही कार्य करें, किसी ऐसे व्यक्ति का चालान ना काटा जाए जो व्यक्ति बीमारी व सामान खरीदने आयाहो। उन्होंने कहा यदि कोई व्यक्ति दो पहिया वाहन पर दो से अधिक बैठकर नियमों का उल्लंघन करेगा तो पुलिस प्रशासन उस पर कार्यवाही करेगा। इस मौके पर शहर इमाम मौलाना मोहम्मद कामिल कासमी ने पुलिस प्रशासन को आश्वासन दिया कि रमाजान मुबारक के महीने में कोई भी ऐसा कार्य नहीं किया जाए जिससे दूसरे समुदाय के लोगों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत या परेशानी हो। मौलाना अरशद हक्की ने कहा रमजान मुबारक के महीने में रोजे और नमाज का बहुत बड़ा सवाब है। जिस तरह मुह का रोजा उसी तरह हाथ, पैर, आंख, कान और पूरे शरीर का रोजा होता है। हमें कोई भी गलत काम न करना और नही देखना व ना सुनना हे इस मौके पर शहर इमाम मौ. कामिल, मौ. अरशद हक्की. मौ. शमशाद, मुफ्ती अली हसन, मुफ्ती फुजेल, मुफ्ती आसिम फारूक, मौ. इम्तियाज कासमी, मौ शाहिद मौ, कामिल लखीमपुर, हाफिज हाशिम, मुफ्ती अब्दुल मतीन, कारी जिशान, मो. फरमान, मुफ्ती सदाकत, मौ. अकरम, हा. रईस, हा. शाहिद,, मौ. सलमान, हा. वकील, हा. सद्दाम, हा. मोहम्मद अली, मुफ्ती फुरकान, मौ. गयासुद्दीन, कारी रिजवान, हा. शकील, कारी सुलेमान, मौ. फैजान, मौ. शहजाद, करी नूर मुहम्मद, मौ. नदीम, हाफि नफीस सहित दो दर्जन से अधिक उलेमा मौजूद रहे।

रिपोर्ट आसिफ रईस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed