*ब्यूरो प्रमुख इन्द्र जीत सिंह वर्मा बाराबंकी*बाराबंकी:विश्व क्षय रोग की पूर्व संध्या पर टी0आर0सी0 लॉ कॉलेज में एक संगोष्ठी का आयोजन गुलज़ार फाउंडेशन द्वारा किया गया जिसमें डॉ कपिल कुमार श्रीवास्तव डिस्टिक कोऑर्डिनेटर पीपीएम टीबी हॉस्पिटल बाराबंकी ने जानकारी दी की सरकार की बहुत सी योजनाएं ऐसी हैं जिससे टीबी से ग्रसित मरीजों को लाभ हो सकता है,टी बी के मरीजों का पूरा इलाज फ्री में होता है और हर महीने सरकार मरीजों को ₹500 न्यूट्रिशन के लिए भी देती है डॉ कपिल श्रीवास्तव ने जानकारी दी की कोई भी व्यक्ति अगर टीबी के मरीज को हॉस्पिटल तक पहुंचाता है और सिस्टम तक जोड़ता है तो उसे भी सरकार प्रोत्साहन के रूप में ₹500 देती है,टीबी के लक्षण के बारे में भी बताया गया जैसे 2 हफ्ते से ज़्यादा खांसी आना शाम को बढ़ने वाला बुखार रात में पसीना आना भूख न लगना वजन में लगातार गिरावट आना बलगम के साथ खून आना सीने में दर्द रहना आदि कॉलेज के डायरेक्टर सुजीत चतुर्वेदी जी ने बच्चों को यह जानकारी दिलाई की किसी भी प्रकार की टीबी हो। क्या सरकार सभी तरह की टीबी का इलाज मुफ्त करवाती है,यह भी जानकारी दी गई कि टीबी किसी भी प्रकार की हो बोन टीबी हो या किसी भी प्रकार की टीबी हो सरकार हर प्रकार की टीबी का मुफ्त इलाज करवाती है,बाबा राम सेवक सेवा समिति के प्रबंधक दिनेश वर्मा ने यह बताया कि हमारी संस्थाएं इसी तरह के जागरूकता के कार्यक्रम करती रहती हैं,डॉ0अश्वनी कुमार टी0आर0सी0 लॉ कालेज प्रिंसिपल ने गुलज़ार फाउंडेशन की सचिव गुलजार बानों का आभार व्यक्त किया कि इस तरह का आयोजन आप हमारे कालेज में जब भी चाहे निसंकोच कर सकतीं है गुलज़ार फाउंडेशन के इस कार्य को लेकर बहुत सराहना की गई डां0कपिल श्रीवास्तव जी ने यह भी बताया कि फाउंडेशन ने टीबी से ग्रसित 5 बच्चों को गोद लिया और समय-समय न्यूट्रिशन का सामान पहुंचाया हमारे विभाग से जुड़कर कार्य करती रहती है! संस्था के प्रिंसिपल डॉक्टर अश्वनी जी ने कहा की हमारे कॉलेज का सहयोग हमेशा संस्था के साथ है, कार्यक्रम में सचिंद्र कुमार टीबी हॉस्पिटल बाराबंकी कालेज के सभी अध्यापक अध्यापिकाएं और कॉलेज की बालक बालिकाएं मौजूद रहे,इस सराहनीय कार्य को अंजाम देने के लिए पूरे कॉलेज के मैनेजमेंट को गुलज़ार फाउंडेशन की सचिव एडवोकेट गुलज़ार बानो ने धन्यवाद दिया।

ब्यूरो रिपोर्ट इंद्रजीत सिंह वर्मा बाराबंकी🖋️

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *