सहसवान(बदायूं) डीपी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आज रोवर्स एवं रेंजर्स कैंप का शुभारंभ किया गया । बदायूं से प्रशिक्षण देने पहुंचे जिला स्काउट श्री असरार अहमद जी ने रोवर्स रेंजर्स को शिविर संबंधी सूक्ष्म जानकारी दी। असरार अहमद जी ने वेडेन पावेल के जीवन पर प्रकाश डालते हुए ध्वज शिष्टाचार में गांठों के उपयोग बताये।कैंप के शुभारंभ में स्काउट एवं गाइड ध्वज फहराकर ध्वज शिष्टाचार प्राचार्या डॉ शुभ्रा माहेश्वरी ने किया तथा त्रिदिवसीय कैंप का शुभारंभ कर शुभकामनाएं दी तथा उद्बोधन द्वारा रोवर्स रेंजर्स को देश सेवा के लिए प्रेरित किया। चीफ प्रॉक्टर डॉ मुकेश राघव ने उद्बोधन दिया।रोवर्स प्रभारी भूपेन्द्र माहेश्वरी ने कठिनाइयों में भी हौसले बुलंद रखने को कहा। सह प्रभारी नितिन माहेश्वरी, सत्यपाल यादव ने विद्यार्थियों को एकता व अनुशासन बनाए रखने को कहा ।
रेंजर्स प्रभारी कु ऋतु सिंह ने रेंजर्स को कहा कि हमें हमेशा प्रसन्न चित्त रहना चाहिए। सना साजिद,गुलनार जमील नेछात्राओं को बताया कि हमें अपने ह्दय में देशसेवा को स्थान देना चाहिए।चीफ प्रॉक्टर डॉ मुकेश राघव ने रोवर्स एवं रेंजर्स को कहा कि शिविर द्वारा हम उत्तम प्रशिक्षण प्राप्त कर पाते हैं।प्रथम दिवस असरार अहमद ने बच्चों को रोवर्स रेंजर्स के नियम व प्रतिज्ञा आदि से परिचय कराया। रोवर्स में रेहान, शाहनवाज,इमरतअली,श्रेष्ठजीत,कुणाल,आमिर खान, आफताब खान रेंजर्स में नगीना,पूजा,उन्जिला

जहाना,अर्शीन,जोया,फरीन,कंचन, नाजिश आदि ने तल्लीनता के साथ सीखा। प्रवक्ता वर्ग में दिव्यांश सक्सेना,तृप्ति सक्सेना,निक्की माहेश्वरी, डॉ नीलोफर, ज्ञानेंद्र कश्यप, प्रभात सक्सेना आदि की गरिमामयी उपस्थिति रही । भूपेन्द्र माहेश्वरी व ऋतु सिंह ने रोवर्स रेंजर्स को एकता व अनुशासन हेतु प्रेरित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *