बिसौली/बदायूं : एसडीबी पब्लिक स्कूल में दस दिवसीय समर कैंप प्रशिक्षण कक्षाओं में शिक्षिका गायत्री मिश्रा व गौरी सिंह ने छात्राओं को आकर्षक मेहंदी लगाने के टिप्स दिए। छात्राओं को पेपर डिजाइन, पेपर पर मेहंदी फिर हाथों पर कोन द्वारा लगाने का अभ्यास कराया गया। बच्चों ने मिर्ची कोन, पत्ता मेहंदी कोन एवं ब्राइडल मेहंदी कोन के प्रयोग से विभिन्न प्रकार की मेहंदी लगाना सीखी। निदेशक अखिलेश वार्ष्णेय व प्रधानाचार्या मीनू बत्रा ने बच्चों को इस क्षेत्र में भी कैरियर बनाने की संभावनाओं एवं विकल्पों पर चर्चा की। मेंहदी क्षेत्र के सर्वश्रेष्ठ छात्र छात्राओं में राधिका, इरफा, अदीक्षा, तलत, सलोनी, आस्था, प्रियांशी, अग्रिमा, वाणी, कोमल, वंशिका, सुनयना, आशी, दिया, अपर्णा, अतिका, आद्रिका, नन्दिनी, दीक्षा, फाल्गुनी, गौरी, दीप्ती, उन्नति, रिया, शगुन, अदिती, रिया व ज्योति को सराहा गया। समर कैंप व एक्टिविटी इंचार्ज शारदा बवेजा ने उत्सवों, पर्वों, रीति-रिवाजों, शादी-विवाह तथा विशेष अवसरों पर मेंहदी की प्रथा, शगुन के महत्व पर प्रकाश डाला।

✍️ रिपोर्ट : आई एम खान संवाददाता बिसौली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *