बिसौली/बदायूं : ‘ शिवजी ब्याहने चले पालकी सजाए के, भभूति लगाए के….’ भगवान शिव की बारात में भूत प्रेतगणों को देख माता पार्वती की मां मूर्छित होकर गिर पड़ीं। भगवान विष्णु व अन्य देवताओं के समझाने पर उनका भ्रम दूर हुआ।गांव बंजरिया स्थित काली शक्तिपीठ शिव मंदिर पर चल रहे शिवशक्ति महायज्ञ व शिव महापुराण कथा के पांचवें दिन भी भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। महायज्ञ में शिवभक्तों ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच आहुतियां डालीं। शिव महापुराण कथा सुनाते हुए पंडित राधेश्याम महाराज जी ने भगवान शिव व माता पार्वती के विवाह का प्रसंग सुनाया। उन्होंने कहा कि भोलेनाथ की बारात में प्रेतगणों को देख हिमांचल नगरी में अफरा तफरी मच गई। पार्वती जी की माता मैना शिव का रूप और अजीब बारात देख मूर्छित हो गई। इसके अलावा महाराज जी ने पार्वती माता की विदाई का सुनाया तो पंडाल में मौजूद महिला श्रोताओं की आखें नम हो गई। इस दौरान वीरेंद्र यादव, आचार्य राजेश, बृजेश, सतीश, शिवाकांत, प्रमोद यादव, मुकेश शंखधार, अमित अग्रवाल, महेन्द्र प्रताप यादव, सुरेन्द्र यादव, नीरज, अनुपम, राहुल, रामबिहारी आदि उपस्थित रहे।

✍️ रिपोर्ट : आई एम खान संवाददाता बिसौली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *