प्राप्त जानकारी के अनुसार हिंदू धर्म में गाय को गौ माता का दर्जा प्राप्त हुआ है ऐसे में गौ माता की पूजा प्रार्थना सेवा करना स्वयं की माता से भी कोई गुना पुण्य का काम है अक्सर ऐसा देखा जा रहा है कि दिल्ली के गली मोहल्ले में घर से फेंकी गई गंदगी झिल्ली में बांधकर सड़ी गली सब्जियों को गाय खाती हैं और वह बीमार हो जाती हैं ऐसे में दिल्ली वासियों की जनता का ध्यान इस और आकर्षित कराने के लिए बहुआयामी राजनीतिक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमान सुनील कुमार तथा श्याम सेवा ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष व महासचिव के माध्यम से दिल्ली के विभिन्न गली मोहल्लों कशबों में विभिन्न प्रकार का गौ फूड आकर्षक गौ माता को चारा खिलाकर सेवन किया गया है जो सीधे तौर पर लोगों की नकारात्मक विचारधारा को धनात्मक की ओर बदलने का काम किया जा रहा है ऐसे में अनेक वह लोग जो पशुओं को कोरता भरी नजरों से देखते हैं उनके हृदय में सहानुभूति दिखाई देगी साथ ही साथ श्याम सेना चैरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से दिल्ली निवासियों से यह भी अपील किया गया है कि पनियों के अंदर पशुओं के लिए खाना भरकर ना फेंके और वह अपने घरों के बाहर एक डस्टबिन बाल्टी रखें जिसमें कच्चा गीला कचरा अलग और हरी सब्जी पका कचरा अलग जो खाने योग्य हो ताकि जानवर यह समझ सके कि कौन खाने योग्य कौन नहीं और वह आपके घर के निकट दरवाजे पर आकर इस खान को खाएं जिस तरीके से समाज अपनी दिनचर्या में भोजन ऊर्जा आवश्यक होता है ठीक उसी प्रकार समाज में निवास करने वाले हर जीव जंतु के लिए यह महत्वपूर्ण है कि उनको मानव के द्वारा भोजन दिया जाए आखिरकार मानव स्वयं पर निर्भर है पर जानवर समस्त मानव पर निर्भर रहता है कि हम जानवरों का भली भांति ख्याल रखें खासकर से गौ माता का इस महत्वपूर्ण कार्य के लिए बहुआमी परिवार संपूर्ण ट्रस्ट के पदाधिकारी का धन्यवाद आभार व्यक्त करती है।

स्व. रविंद्र चौहान (मंसी) चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा खाटू श्याम बाबा जी के जन्मोत्सव 23 नवंबर को दिल्ली मे अलग अलग जगहों पर गौ माता के लिये चारे की व्यवस्था की गई साथ में छोटा भाई सचिन सरपंच
सुनील कुमार (चौहान)
संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष स्व. रविंद्र चौहान (मंसी) चैरिटेबल ट्रस्ट, राष्ट्रीय सचिव श्री खाटू श्याम सेना ट्रस्ट, अध्यक्ष दिल्ली प्रदेश बहुआयामी राजनीतिक पार्टी एवं ऑल इंडिया कपड़ा बैंक