रोहित सेठ

चित्रगुप्त सभा काशी का होली मिलन समारोह सम्पन्न ।

रोहित सेठ

कायस्थ सदैव से समाज को नई दिशा देते रहें हैं – महेश श्रीवास्तव ।

वाराणसी 28 मार्च 2024। “कायस्थ भारतीय इतिहास, समाज एवं संस्कृति में सदैव से अग्रणी भूमिका निभाते रहे है। भारतीय स्वतंत्रता संग्राम हो या स्वतंत्रोत्तर भारत का विकास उनकी भूमिका सदैव व सशक्त रही है।” यह उद्‌बोधन भारतीय जनता पार्टी के पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष चित्रांश महेश चंद्र श्रीवास्तव ने चित्रगुप्त सभा काशी के होली मिलन समारोह में व्यक्त किया।

चित्रगुप्त सभा काशी का होली मिलन समारोह नाटीईमली स्थित कृष्णा विराट अपार्टमेण्ट में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में सौरभ श्रीवास्तव, विधायक कैण्ट , अनिल श्रीवास्तव, वरिष्ठ कांग्रेस नेता, आशुतोष सिन्हा, सदस्य विधान परिषद्, स्नातक क्षेत्र वाराणसी, श्रीमती रीबू श्रीवास्तव प्रदेश अध्यक्ष (महिला सभा) समाजवादी पार्टी की गरिमामय उपस्थिति रही । कार्यक्रम में कायस्थ परिवार के लोगों ने बड़ी संख्या में उपास्थित होकर होली मिलन कार्यकम को यादगार बनाया। चित्रगुप्त सभा काशी के महामंत्री चित्रांश अजीत श्रीवास्तव ने कायस्थों के लिए कायस्थ समाज को आगे आने का आह‌वाहन किया सभा के अध्यक्ष डा० प्रसन्न कुमार पूर्व निदेशक ने सभी कायस्थों के लिये अपने इतिहास को गरिमामय बनाने का आह‌वान किया। उपाध्यक्ष चित्रांश प्रकाश श्रीवास्तव और व्योमेश चित्रवंश ने समाज के हर क्षेत्र में कायस्थों के सहभागिता पर जोर दिया। सभा के कोषाध्यक्ष चि.अरविन्द, संयुक्त मंत्री चि0 बिन्देश्वरी, डा० राजेश, चि०एम एम श्रीवास्तव, चि० विनय श्रीवास्तव ,चि संदीप श्रीवास्तव (पूर्व पार्षद), अरविन्द श्रीवास्तव , कार्तिक,डा0मनोज श्रीवास्तव (अध्यक्ष उ प्र दंत चिकित्सक संघ) शशिकान्त श्रीवास्तव, चि० आलोक, नमन, अभितेन्द्र की गरिमामय उपास्थिति रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता गुलाब श्रीवास्तव तथा संचालन चि0 कमल श्रीवास्तव व धन्यवाद ज्ञापन चि० अरविन्द श्रीवास्तव ने किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *