ब्रेकफास्ट विद डीएम : उड़ान विजेता बच्चों का शानदार स्वागत, डीएम ने स्वयं परोसे लजीज व्यंजन

डीएम संग उड़ान विजेता बच्चों ने उड़ाई दावत, खिले चेहरे
ब्रेकफास्ट में शामिल हुए बच्चों के शिक्षक, अभिभावक ।

लखीमपुर खीरी 22 मई , रविवार का दिन परिषदीय विद्यालयों के नाम व खास रहा। उड़ान के शानदार परफॉर्मर उनके शिक्षक-अभिभावक सहित स्कूल ऑफ द वीक में चयनित प्रधानाध्यापक “ब्रेकफास्ट विद डीएम” मुहिम का हिस्सा बने। परफार्मर बच्चों को डीएम ने स्टार ऑफ द लखीमपुर खिताब से न केवल नवाजा बल्कि बच्चों से केक कटवाया और पुरस्कृत किया।

तय कार्यक्रम पर सुबह ठीक 10 बजे आमंत्रित सभी 13 शख्सियतों को डीएम आवास पर पहुंचने का सिलसिला शुरू हुआ। डीएम ने परिवार संग सभी को रिसीव किया। डीएम की पुत्रियों ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत व अभिनंदन किया। कार्यक्रम शुरू हो इससे पहले डीएम ने सभी को पूरे आवास का पैदल भ्रमण कराने के बाद उन्हें पूरे सम्मान के साथ डाइनिंग टेबल पर बिठाया। यही नहीं डीएम ने परिवार संग उनके संग ब्रेकफास्ट किया। इस दौरान उन्होंने विजेता बच्चों से न केवल बातचीत की बल्कि उन्हें स्वयं ब्रेकफास्ट भी परोसा।

उड़ान विजेता बच्चों को डीएम साहब ने किया सम्मानित
खीरी में परिषदीय विद्यालयों में अभिनव पहल के तहत शुरू उड़ान प्रतियोगिता में बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया। इसमें उप्रा विद्यालय सनिगवां की सविता भारती ने प्रथम, उप्रा विद्यालय बंगलहाकुटी की रूमा देवी द्वितीय, संवि. विद्यालय होलागढ़ की सारिका वर्मा व उप्रा विद्यालय सिकटिया के आयुष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इन सभी विजेता बच्चों को डीएम ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। डीएम के हाथों पुरस्कार पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। डीएम ने बच्चों को पुरस्कार स्वरूप लंच बॉक्स, पानी की बॉटल, ज्योमेट्री बॉक्स, कलर पेंसिल का एक बेहतरीन पैकेट सहित खिलौने प्रदान किए।
उड़ान विजेताओ को मिला स्टार ऑफ द लखीमपुर का खिताब, काटा केक
डीएम श्री महेंद्र बहादुर सिंह ने उड़ान में शानदार प्रदर्शन करने वाले परिषदीय विद्यालय के बच्चों को ना केवल ब्रेकफास्ट पर आमंत्रित किया बल्कि उन्हें स्टार ऑफ द लखीमपुर के खिताब से नवाजा। डीएम व उनकी धर्मपत्नी जिला आकांक्षा समिति अध्यक्ष अल्पना सिंह ने बच्चों से “स्टार ऑफ द लखीमपुर” लिखा केक कटवाया। केक कटते ही पूरा कक्ष तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। विजेता बच्चों के शिक्षकों, अभिभावकों की खुशी का ठिकाना ना रहा।

ब्रेकफास्ट में परोसे गए स्वादिष्ट व्यंजन
ब्रेकफास्ट विद डीएम कार्यक्रम में लजीज व्यंजन परोसे गए। सभी व्यंजनों का चयन स्वयं डीएम की पत्नी व आकांक्षा समिति अध्यक्ष अल्पना सिंह ने किया, इस कार्यक्रम के लिए वह स्वयं कई दिनों से उत्साह के साथ तैयारियों में जुटी रही।

ब्रेकफास्ट टेबल पर इन्होंने की शिरकत
डीएम महेंद्र बहादुर सिंह व उनकी पत्नी अल्पना सिंह संग जनपद स्तरीय उड़ान प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने वाली छात्रा सविता भारती उनकी शिक्षक मंजू सिंह व अभिभावक रमेश चंद्र, छात्रा रूमा देवी शिक्षक अनामिका कटिहार अभिभावक अंबिका प्रसाद, छात्रा सारिका वर्मा शिक्षक संतोष वर्मा अभिभावक रामसागर व छात्र आयुष, शिक्षक नेता बाजपेई, अभिभावक अर्चना समेत स्कूल ऑफ द वीक अभियान में चुने गए प्रथम विद्यालय के परिषदीय विद्यालय रतसिया के प्रधानाध्यापक प्रमोद वर्मा ने शिरकत की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *