अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बदायूँ द्वारा चलाए जा रहे सात दिवसीय छात्रा व्यक्तित्व विकास शिविर का समापन समारोह भगवान परशुराम विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में संपन्न हुआ। समारोह की मुख्य अतिथि महिला थाना प्रभारी रेनू सिंह ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मिशन शक्ति अभियान एवं आत्मारक्षा प्रशिक्षण की विस्तृत जानकारी दी । मुख्य वक्ता के रूप में गिंदो देवी महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ वंदना शर्मा ने कहा कि आज के युग में छात्राएं निरन्तर प्रगति पथ पर अग्रसर हो रहीं हैं। उन्होंने लोक सेवा आयोग परीक्षा परिणाम में प्रथम और द्वितीय तृतीय एवं स्थान पर महिला शक्ति के परचम लहराने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि नारी अब पुरुषों से आगे बढ़ रही हैं।

विद्यालय के प्रबंधक राम बहादुर पांडेय ने कहा कि विद्यार्थी परिषद समय-समय पर ऐसे कार्यक्रम करके समाज में महिलाओं को जागरुक करने का कार्य करती है एवं महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सराहनीय कार्य कर रही है। विशिष्ट अतिथि महिला समाज कल्याण अधिकारी छवि वैश्य ने भारत सरकार द्वारा छात्राओं के लिए चलाई जा रही योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। अध्यक्षता वीरांगना लक्ष्मी बाई हाई स्कूल की प्रधानाचार्य उर्मिला शर्मा ने किया। उन्होंने अध्यक्षयीय उद्बोधन में कहा कि छात्राओं को पढ़ने के साथ-साथ अपने व्यक्तित्व विकास के लिए ऐसे कार्यक्रमों में प्रतिभाग करना चाहिए। कार्यक्रम संयोजक पायल कुमारी ने बताया कि अभाविप द्वारा चलाए जा रहे सात दिवसीय व्यक्तित्व विकास शिविर में छात्राओं के लिए आत्मरक्षा योग, गायन, रंगोली, मेहंदी,नृत्य आदि का प्रशिक्षण दिया गया। मंच का संचालन एकता सक्सेना ने किया।

इस अवसर पर प्रिया, दीक्षा सक्सेना, कोमल मिश्रा, प्रांत सह मंत्री अंकित पटेल, प्रांत मीडिया संयोजक सर्वज्ञ गुप्ता, जिला संगठन मंत्री चंद्रजीत यादव, जिला संयोजक हरिमोहन सिंह, जिला सह संयोजक अर्जुन राठौर, हर्ष मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी (बरेली मंडल)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

preload imagepreload image