औरैया–आज दिनांक 31.05.2022 को उत्तरप्रदेश पुलिस विभाग को अपनी सेवाएं देकर सेवानिवृत्त हुए जनपद में नियुक्त उ0नि0 देवेन्द्र कुमार मिश्रा, उ0नि0 शिव रतन सिंह, उ0नि0 पान सिंह यादव, उ0नि0 उपदेश सिंह , मु0अ0 नरेन्द्रपाल सिंह व मु0आ0 प्रदीप कुमार पाण्डेय के सेवानिवृत्ति होने पर पुलिस अधीक्षक औरैया श्री अभिषेक वर्मा द्वारा फूल माला,बैग, प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय औरैया द्वारा सेवा निवृत्त हो रहे पुलिसकर्मियों के योगदान की सराहना करते हुए उनके उत्तम स्वास्थ, सुखमय जीवन तथा दीर्घायु होने की कामना की गई। इस दौरान प्रतिसार निरीक्षक औरैया व सेवा निवृत्त पुलिसकर्मियों के परिजनो सहित पुलिस कार्यालय में तैनात अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
रिपोर्टर रजनीश कुमार