सहसवान : नवागंतुक न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रवीण कुमार गौतम का अधिवक्ताओं ने शाल ओढ़ाकर स्वागत किया । इस मौके पर बोलते हुए न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रवीण गौतम ने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि वादकारियों को शीघ्र सस्ता और सुलभ न्याय मिले। उन्होंने अधिवक्ताओं से कहा वह भी वादकारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए काम करें। जब बार और बेंच के संबंध मधुर रहेंगे तब न्यायिक कार्य करने में कोई परेशानी नहीं होगी। उनका यह प्रयास हमेशा रहेगा की वादकारियों को अधिक से अधिक रिलीफ मिले। अपर न्यायिक मजिस्ट्रेट शिवम् वशिष्ठ ने कहा कि उनका भी यही प्रयास रहता है कि वादकारियों को शीघ्र न्याय मिले। वादकारियों को शीघ्र और शुलभ न्याय दिलाने में अधिवक्ताओं की भूमिका भी अहम होती है। जब बार और बेंच मिलकर काम करती है तब सही मायने में वादकारियों को न्याय मिल पाता है।

इससे पूर्व सेंट्रल बार वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष जावेद इकबाल नकवी और वार एसोसिएशन के अध्यक्ष रवींद्रनारायण सक्सेना ने संयुक्त रुप से नवागंतुक न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रवीण गौतम का शाल ओढ़ाकर स्वागत किया। इस मौके पर मुजफ्फर सईद एडवोकेट, जितेंद्र सिंह यादव, अनेक पाल सिंह, सनी मिश्रा, आदेश बाबू गुप्ता, सतीश पाठक,रुमाली सिंह, सरफराज अली आदि ने संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्ष जावेद इकबाल नकवी ने की और संचालन श्याम बाबू सक्सेना ने किया

✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी (बरेली मंडल)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed