थाना कपसेठी पुलिस ने 04 मोबाइल चोरों को किया गिरफ्तार, कब्जे से 07 अदद मोबाइल व 01 अदद टैबलेट बरामद
पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण के निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण के पर्वेक्षण में व क्षेत्राधिकारी बड़ागांव वाराणसी के कुशल नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक राजेश त्रिपाठी मय पुलिस बल के साथ पैदल गश्त के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर दिनांक 30-07-2022 को रेलवे स्टेशन कपसेठी के बगल स्थित बगीचे में बने खंडहर हो चुके सरकारी मकान के पास से 04 व्यक्तियों को 07 अदद मोबाईल चोरी की व 01 अदद टैबलेट के साथ गिरफ्तार किया गया।
उक्त मोबाइल चोरी के सम्बन्ध में थाना कपसेठी पर मु0अ0सं0 155/22 धारा 379 भा0द0वि0 बनाम अज्ञात व मु0अ0सं0 156/22 धारा 379 भा0द0वि0 बनाम अज्ञात के पूर्व में पंजीकृत है । आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पूछताछ विवरण-
अभियुक्तगणों से पूछताछ किया गया तो बताये कि– “हमलोग एक साथ बाजारों में, भीड़भाड़ वाले स्थान व दुकान पर पहुँच कर अपने टारगेट को घेर लेते है और छदम रूप से बातों में उलझा लेते है तभी हममें से कोई चोरी कर लेता है । हमलोगों ने हाल फिलहाल में नेवादा में स्थित इण्टरलॉकिंग ईंट प्लांट के कमरे से रात में चुराये थे तथा एक मोबाईल कपसेठी बाजार की मेडिकल दुकान से चोरी किया था । हमलोग मोबाईल को चोरी कर आपस में बाँट लेते हैं। बेचने से जो पैसा मिलता है उसी से अपना खर्च चलाते हैं” ।
अभियुक्तगण का विवरण-
1.अमरजीत विश्वकर्मा पुत्र अमरनाथ विश्वकर्मा निवासी ग्राम रघुपुर थाना चौरी जनपद संत रविदास नगर उम्र करीब 37 वर्ष

  1. भोनू राजभर पुत्र स्व0 दयाशंकर राजभर निवासी ग्राम जोगापुर थाना मिर्जामुराद जनपद वाराणसी हुलि उम्र करीब 35 वर्ष
  2. इन्द्र बहादुर सिह पुत्र तेज बहादुर सिह निवासी ग्राम नेवादा थाना कपसेठी जनपद वाराणसी उम्र करीब 27 वर्ष।
  3. बाल अपचारी ।
    बरामदगी का विवरण –
    07 अदद मोबाईल चोरी का व 01 अदद टैबलेट मोबाईल ।
    गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम–
  4. राजेश त्रिपाठी, प्रभारी निरीक्षक थाना कपसेठी, वाराणसी ग्रामीण।
  5. उ0नि0 रामराज शुक्ल, थाना कपसेठी, वाराणसी ग्रामीण।
  6. उ0नि0 सुरेन्द्र शुक्ल, थाना कपसेठी जनपद वाराणसी ग्रामीण ।
  7. उ0नि0 अरविन्द यादव, थाना कपसेठी जनपद वाराणसी ग्रामीण ।
  8. का0 रामनाथ सरोज, थाना कपसेठी जनपद वाराणसी ग्रामीण ।

वाराणसी से ब्यूरो चीफ प्रियंका पटेल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed