थाना कपसेठी पुलिस ने 04 मोबाइल चोरों को किया गिरफ्तार, कब्जे से 07 अदद मोबाइल व 01 अदद टैबलेट बरामद
पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण के निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण के पर्वेक्षण में व क्षेत्राधिकारी बड़ागांव वाराणसी के कुशल नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक राजेश त्रिपाठी मय पुलिस बल के साथ पैदल गश्त के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर दिनांक 30-07-2022 को रेलवे स्टेशन कपसेठी के बगल स्थित बगीचे में बने खंडहर हो चुके सरकारी मकान के पास से 04 व्यक्तियों को 07 अदद मोबाईल चोरी की व 01 अदद टैबलेट के साथ गिरफ्तार किया गया।
उक्त मोबाइल चोरी के सम्बन्ध में थाना कपसेठी पर मु0अ0सं0 155/22 धारा 379 भा0द0वि0 बनाम अज्ञात व मु0अ0सं0 156/22 धारा 379 भा0द0वि0 बनाम अज्ञात के पूर्व में पंजीकृत है । आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पूछताछ विवरण-
अभियुक्तगणों से पूछताछ किया गया तो बताये कि– “हमलोग एक साथ बाजारों में, भीड़भाड़ वाले स्थान व दुकान पर पहुँच कर अपने टारगेट को घेर लेते है और छदम रूप से बातों में उलझा लेते है तभी हममें से कोई चोरी कर लेता है । हमलोगों ने हाल फिलहाल में नेवादा में स्थित इण्टरलॉकिंग ईंट प्लांट के कमरे से रात में चुराये थे तथा एक मोबाईल कपसेठी बाजार की मेडिकल दुकान से चोरी किया था । हमलोग मोबाईल को चोरी कर आपस में बाँट लेते हैं। बेचने से जो पैसा मिलता है उसी से अपना खर्च चलाते हैं” ।
अभियुक्तगण का विवरण-
1.अमरजीत विश्वकर्मा पुत्र अमरनाथ विश्वकर्मा निवासी ग्राम रघुपुर थाना चौरी जनपद संत रविदास नगर उम्र करीब 37 वर्ष
- भोनू राजभर पुत्र स्व0 दयाशंकर राजभर निवासी ग्राम जोगापुर थाना मिर्जामुराद जनपद वाराणसी हुलि उम्र करीब 35 वर्ष
- इन्द्र बहादुर सिह पुत्र तेज बहादुर सिह निवासी ग्राम नेवादा थाना कपसेठी जनपद वाराणसी उम्र करीब 27 वर्ष।
- बाल अपचारी ।
बरामदगी का विवरण –
07 अदद मोबाईल चोरी का व 01 अदद टैबलेट मोबाईल ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम– - राजेश त्रिपाठी, प्रभारी निरीक्षक थाना कपसेठी, वाराणसी ग्रामीण।
- उ0नि0 रामराज शुक्ल, थाना कपसेठी, वाराणसी ग्रामीण।
- उ0नि0 सुरेन्द्र शुक्ल, थाना कपसेठी जनपद वाराणसी ग्रामीण ।
- उ0नि0 अरविन्द यादव, थाना कपसेठी जनपद वाराणसी ग्रामीण ।
- का0 रामनाथ सरोज, थाना कपसेठी जनपद वाराणसी ग्रामीण ।
वाराणसी से ब्यूरो चीफ प्रियंका पटेल