बहु आयामी समाचार ब्यूरो चीफ लखीमपुर सचिन सिंह
लखीमपुर – खीरी।
लखीमपुर सिविल कांट्रेक्टर्स वेलफेयर एसोसिएशन लोक निर्माण विभाग ने अधिशाषी अभियंता को अपनी छः सूत्रीय मांगों को लेकर एक ज्ञापन सौंपा है।साथ ही इन मांगों के माने न जाने तक निविदाओं के बहिष्कार का भी निर्णय लिया है।
अधिशाषी अभियंता प्रांतीय खंड/निर्माण खंड – 1/3 लोक निर्माण विभाग लखीमपुर को दिए ज्ञापन में एसोसिएशन ने कहा है कि वर्तमान में प्रचलित व्यवस्थाओं से उत्पन्न हो रही समस्याओं के निराकरण के लिए संघ की मांग है कि पांच वर्षीय अनुरक्षण का नियम जो वर्तमान समय में प्रचलित है,उसके स्थान पर पुरानी समयावधि दो वर्ष ही रखी जाए।रॉयल्टी की पूर्व की भांति ठेकेदारों के देयक से कटौती की जाए।डिपाजिट मद के भुगतान अतिशीघ्र ब्याज सहित कराए जाएं।निविदा आमंत्रण में पूर्व की भांति दो प्रतिशत जमानत धनराशि की जाए।जल जीवन मिशन के अंतर्गत कराए गए कार्य के कारण क्षतिग्रस्त मार्गों का मरम्मत कार्य जल निगम द्वारा कराया जाए।इसके अलावा जीएसटी का बकाया छः प्रतिशत अतिशीघ्र भुगतान कराया जाए।
ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि उपरोक्त मांगों के माने न जाने तक संघ निविदाओं के बहिष्कार का निर्णय लेता हैI
इस अवसर पर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष नीरज कुमार,महामंत्री भुवन कुमार गुप्ता,विवेक त्रिपाठी,अरुण कुमार सिंह, मो. शफीक, संजय गुप्ता,चमन सिंह राणा आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।