एमडी ब्यूरो/लखनऊ:प्रदेश में वन दरोगा 2022 के 701 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन हुआ जारी।उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा वन दरोगा के पदों पर भर्ती के लिए 17 अक्तूबर से ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। आवेदन की अंतिम तिथि छह नवंबर और संशोधन की अंतिम तिथि 13 नवंबर 2022 है। यूपीएसएसएससी फॉरेस्ट इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती 2022 के लिए गुरुवार को आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया। अभ्यर्थियों को सलाह है कि पूरा भर्ती नोटिफिकेशन पढ़ने के बाद ही आवेदन करें। आगे देखिए प्रमुख आवेदन शर्तें व नोटिफिकेशन।

PET 2021 परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी कर सकेंगे आवेदन

आयोग के सचिव अवनीश सक्सेना के मुताबिक आवेदन ऑनलाइन http://upsssc.gov.in पर लिए जाएंगे। आवेदन के लिए प्रारंभिक अर्हता परीक्षा-2021 (पीईटी) में शामिल होने वाले ही पात्र माने जाएंगे। सभी वर्गों के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया शुल्क 25 रुपये रखा गया है। आवेदन के लिए 21 से 40 वर्ष की आयु वाले पात्र होंगे। अनारक्षित वर्ग के 288, अनुसूचित जाति 160, अनुसूचित जनजाति 20, अन्य पिछड़ा वर्ग 163 और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के लिए 70 पद आरक्षित किए गए हैं। इनमें स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के लिए 14, महिला 140, भूतपूर्व सैनिक 35 और उत्कृष्ट खिलाड़ियों के 14 पद आरक्षित हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed