एमडी ब्यूरो/लखनऊ:उत्तर प्रदेश में परिषदीय स्कूलों के ऊपर से गुजरी हाईटेंशन लाइन को तीन दिन में हटाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों से मिलकर तत्काल कार्रवाई कराने और उसे गूगल फार्म पर ऑनलाइन रिपोर्ट देने को कहा है। साफ कहा है कि घटना होने पर संबंधित अधिकारी को जिम्मेदार माना जाएगा।
यहाँ देखे शासनादेश👇
प्रदेश की बेसिक शिक्षा निदेशक शुभा सिंह ने बीएसए को निर्देश दिए हैं कि बिजली विभाग के अधिकारियों से मिलकर स्कूलों के ऊपर से निकली हाईटेंशन लाइन हटवाई जाए। इसकी रिपोर्ट 25 सितंबर तक गूगल फार्म पर ऑनलाइन भेजी जाए। रिपोर्ट भेजने के बाद किसी स्कूल में हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर गिरने से कोई घटना होती है तो इसकी जिम्मेदार संबंधित अधिकारी होंगे।