जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की हुई बैठक

औरैया। किशोरियो एवं गर्भवती महिलाओं के पोषण ,स्वास्थ्य व देखभाल तथा रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करने के लिए उ0प्र0 सरकार द्वारा चलाये जा रहे “अभिनव पहल” के क्रम मे शनिवार को ककोर स्थित कलेक्ट्रेट परिसर मे इटावा सांसद डाँ रामशंकर कठेरिया, शिक्षक एमएलसी मानवेंद्र सिंह , जिलाधिकारी प्रकाशचन्द्र श्रीवास्तव,पुलिस अधीक्षक चारू निगम, अपर जिलाधिकारी रेखा एस चौहान, सीडीओ अनिल कुमार सिंह,जिला पंचायत अध्यक्ष कमल सिंह दोहरे , कन्नौज सांसद प्रतिनिधि रिया शाक्य,राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि ऋषि पांडेय,ब्लाक प्रमुख रजनीश पांडेय,शरद राना ,जिला उपाध्यक्ष चन्द्र कांति मिश्रा, जिला महामंत्री कौशल राजपूत ,जिला मीडिया प्रभारी दिलीप मिश्रा व जिला कार्यक्रम अधिकारी वीरेंद्र कुमार ,द्वारा गर्भवती महिलाओं को फल व पोषण सम्बन्धित खाद्य सामग्री भेंट की गयी ।

कार्यक्रम के दौरान अन्य जनपद के जन प्रतिनिधिगण समेत मुख्य जिला चिकित्साधिकारी अर्चना श्रीवास्तव व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे। साथ ही जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक सांसद रामशंकर कठेरिया की अध्यक्षता मे की गई जिसमे जनपद औरैया के विकास के सम्बन्ध मे आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इससे पूर्व जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव द्वारा इटावा सांसद का बुके देकर स्वागत किया । वही सांसद ने दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल वितरित की।

रिपोर्टर रजनीश कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *