वर्ष २०२३ के चुनाव के लिए भाग्य आजमा रहे सभी अधिवक्ता प्रत्याशी इस बार बिना पोस्टर बैनर और होल्डिंग के चुनाव लड़ेगे

वर्ष २०२३के अधिवक्ता संघ के दिसम्बर माह में होने वाले चुनाव संबंधी आचार संहिता के सवाल पर वर्ष २०२३के चुनाव में शिरकत कर रहे समस्त अधिवक्ता प्रत्याशियों के एक बैठक आज दी बनारस बार एसोसिएशन के सभागार में एल्डर कमेटी के चेयरमैन वरिष्ठ अधिवक्ता श्री क्षत्रधारी सिंह की देख देख तथा बनारस बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पं०धीरेन्द्र
नाथ शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें सभी अधिवक्ता प्रत्याशियों ने इस वर्ष का चुनाव पूरी तरह से एल्डर कमेटी द्धारा जारी किये जाने वाले आचार संहिता के तहत ही लड़ने की प्रतिबद्धता की प्रतिज्ञा लेते हुए अपने अपने विचार रखने के साथ साथ चुनाव संबंधित आचार संहिता के बाबत अपने सुझाव से सदन को अवगत कराया।
सुझाव के बाबत ,सभी अधिवक्ता प्रत्याशियों ने इस चुनाव में परिसर और परिसर की दीवारों पर कोई भी बैनर और पोस्टर न लगाने सदस्यता शुल्क की अवधि सितम्बर से बढ़ाकर अक्टूबर माह तक करने चुनाव में केवल कार्ड का प्रयोग करने प्रत्याशी गण चुनाव के दिन जो अपने समर्थकों को बुलाकर बैरिकेटिंग के समीप अपने प्रत्याशियों के आस पास खड़े होकर अपने प्रत्याशियों के समर्थन में जो जिन्दाबाद के नारे लगाते थे को न लगवाने बैरिकेटिंग के पास केवल अधिवक्ता प्रत्याशी ही रहेंगे , मतदाताओं को लुभाने के लिए जो अधिवक्ता प्रत्याशी अनाब शनाब खर्च करते थे उसको नहीं करने का खुले रूप से एलान करते हुये कुछ नये सुझाव भी दिये जैसे चुनाव के दिन मोबाइल का प्रयोग मताधिकार के समय कोई भी अधिवक्ता न करें चुनाव और मतगड़ना सीसीटीवी कैमरे की देख देख में तथा मत गड़ना वाले दिन पूरी मतगणना सीसीटीवी के डिस्प्ले के साथ हो ऐसी ब्यवस्था में चुनाव और तत्पश्चात मतगणना कराने की बात सदन के समक्ष बनारस बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी और एल्डर कमेटी के चेयरमैन के सामने रखी
उक्त बिंदुओं पर अध्यक्षीय ब्यवस्था देते हुए बनारस बार के अध्यक्ष श्री शर्मा ने कहा कि चुनाव के दिन अधिवक्ता प्रत्याशियों के बैठने के लिए बैरिकेटिंग के बाहर साईड मेचेयरलगेगे जो अल्फाबेटिकल होंगे जिसपर अधिवक्ता प्रत्याशी बैठकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने आने वाले अधिवक्ता सद्स्यों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर सकेगे। बैरिकेटिंग के आसपास प्रत्याशियों के अलावा किसी के कोई भी अधिवक्ता सदस्य खड़े नहीं हो सकते चुनाव तिथि के दो दिन पहले हैंडबिल पर भी प्रतिबंध रहेगा चुनाव के दिन प्रत्याशी प्रचार कार्ड का भी प्रयोग नहीं कर सकेंगे रही चुनाव के दिन और मतगड़ना के दिन सीसीटीवी कैमरे की देख देख में ही चुनावी प्रक्रिया कराने की बात तो उसमें अधिवक्ता प्रत्याशी भी थोड़ी बहुत आर्थिक रूप से बार का सहयोग करदेगे तो हम चुनावी प्रक्रिया सीसीटीवी कैमरे की देख देख में संपन्न करा देंगे इसके लिए कितना अतिरिक्त ब्ययऔर करना होगा हम सीसीटीवी कैमरे लगाने वाले ब्यक्ति को बुलाकर उसका बजट तैयार कर पुनः एक बार आप सभी प्रत्याशियों के साथ बैठक कर इसकी ब्यवस्था भी कर देंगे इस चुनाव में कोई भी बाहरी ब्यक्ति कचहरी परिसर में चुनाव के दिन चुनाव प्रचार नहीं कर सकेगा
इस वर्ष के चुनाव में अधिवक्ता परिचय सभा का भी आयोजन बनारस बार एसोसिएशन के सभागार में बार द्धारा आयोजित किया जाएगा
आज की बैठक में अधिवक्ता प्रत्याशियों सहित आम अधिवक्ताओं ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित करवाते हुए अपने विचार सदन में रखे
बैठक का संचालन बार के महामंत्री रत्नेश्वर कुमार पांडेय ने किया आज की बैठक बहुत हीहंगामेदार लेकिन शांतिपूर्ण थी

पं०धीरेन्द्र नाथ शर्मा
अध्यक्ष
दी बनारस बार एसोसिएशन वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *