सहसवान : डी .पी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा टेबलेट वितरण योजना के तहत स्नातकोत्तर भूगोल व समाजशास्त्र के छात्र छात्राओं को जब टेबलेट वितरित किए गये तो उनका उत्साह देखते बन रहा था। कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव गुप्ता के कर कमलों द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर व प्राचार्या डॉ शुभ्रा माहेश्वरी ,चीफ प्रॉक्टर डॉ मुकेश राघव व अनुज माहेश्वरी (पूर्व युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष) के द्वारा पुष्पार्पण कर किया गया। प्राचार्या डॉ शुभ्रा माहेश्वरी व चीफ प्रॉक्टर डॉ. मुकेश राघव ने अतिथि का स्वागत किया। मुख्य अतिथि राजीव गुप्ता रहे जिन्होंने स्नातकोत्तर के छात्र छात्राओं को टेबलेट वितरित करते हुए शासन की इस योजना के शिक्षा के क्षेत्र में उपयोग व आनलाइन सुविधाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा – टैबलेट के द्वारा तकनीकी ज्ञान आनलाइन पढ़ाई से लेकर आनलाइन कमाई तक का कार्य करने मे सक्षम है ।प्राचार्या डॉ शुभ्रा माहेश्वरी ने कहा -“हमारे महाविद्यालय के होनहार छात्र छात्राओं को टेबलेट के द्वारा आगे बढ़ने में सफलता हासिल होगी।

“कार्यक्रम का संचालन डॉ मुकेश राघव ने किया। विशिष्ट अतिथि अनुज माहेश्वरी ने विद्यार्थियों से पोस्टकार्ड अभियान के तहत पत्र लिखवाकर आभार व्यक्त करवाया । छात्र छात्राओं में खालिदा जिया, विशेष पाल , शिवानी , गुड़िया, शबाना,शबनम, सिद्धार्थ ,यादवती आदि को टेबलेट वितरित किए गये। शिक्षक वर्ग में ज्ञानेंद्र कश्यप, वैभव तोमर, विनोद यादव, दिव्यांश सक्सेना, तृप्ति सक्सेना, लवी सिंह, डॉ नीलोफर खान, सत्यपाल राव, नितिन माहेश्वरी,प्रभात सक्सेना,अक्षेशन शंखधार आदि की सक्रिय सहभागिता रही। सहित विद्यार्थियों को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदत्त टैबलेट योजना का लाभ प्राप्त हुआ ।

✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी (बरेली मंडल) 9058426315

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *