सहसवान : मौलाना आजाद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की मान्यता रद्द कर दी गई है। अभिलेखों में हेराफेरी करके विद्यालय की मान्यता ली गई थी। शिकायत होने पर जांच हुई तो मामला उजागर हुआ। इसके बाद डीआईओएस ने मान्यता प्रत्याहरण की कार्रवाई की है साथ ही इस विद्यालय में पंजीकृत कक्षा 9 और 10 के छात्र-छात्राओं को प्रमोद इंटर कॉलेज में अटैच करने का निर्देश दिया है। मौलाना आजाद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को खोलने के लिए विभाग में आवेदन किया था, लेकिन जमीन पूरी नहीं होने के बावजूद माध्यामिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों को गुमराह करते हुए पत्रावली को स्वीकृत कर लिया और मान्यता प्राप्त कर ली। इसके बाद में विद्यालय का संचालन शुरू कर दिया था, लेकिन एक व्यक्ति ने करीब पिछले साल इसकी शिकायत उच्चधिकारियों से की। शिकायत पर मामले में जांच कराई गई। जांच में पता चला कि विद्यालय के पास पर्याप्त जगह नहीं है, जिसके आधार पर उन्होंने मान्यता ली।

इसमें संबंधित का पक्ष लिया गया, लेकिन संतोषजनक जवाब नहीं मिला। ऐसे में डीआईओएस ने मौलाना आजाद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की मान्यता प्रत्याहरण की कार्रवाई कर दी। मान्यता रद्द होने पर कक्षा 9 और 10 के छात्र-छात्राओं को सहसवान के प्रमोद इंटर कॉलेज में समायोजित कर दिया है साथ ही छात्र-छात्राओं के संबंधित अभिलेखों को भी प्रमोद इंटर कॉलेज को देने के निर्देश दिए हैं। डीआईओएस ने क्षेत्रीय सचिव को भेजा पत्र पढ़ाई का लगभग आधा सत्र व्यतीत चुका है, ऐसे में मौलाना आजाद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के माध्यम यहां पर पंजीकृत छात्र-छात्राओं ने अपने फॉर्म भी भर दिए हैं। इसमें बदलाव कराने के लिए डीआईओएस ने माध्यमिक शिक्षा परिषद के क्षेत्रीय सचिव को पत्र भेजा है। इसमें कहा कि मौलाना आजाद विद्यालय में अध्ययनरत कक्षा 10 के छात्रों की परीक्षा वर्ष 2023 को प्रमोद इंटर कॉलेज में की जाएगी।

✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी (बरेली मंडल) 9058426315

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *