बदायूँ : जिलाधिकारी दीपा रंजन ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 ओम प्रकाश सिंह, उप जिलाधिकारी राम शिरोमणि, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 प्रदीप वार्ष्णेय सहित जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ तहसील दातागंज में शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में फारियादियों की शिकायतों को सुनकर अधिकारियों को गुणवत्तापूर्वक एवं समयवद्ध निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं। ग्राम कौर सलेमपुर निवासी रामकली पत्नी रोशन लाल ने शिकायत की है कि राजस्व विभाग द्वारा उसे पट्टे की जमीन पर कब्जा दिया गया था और तब से वह उस पर खेती का कार्य कर रही थी लेकिन इस साल उसकी कब्जे की भूमि को गंगा एक्सप्रेस वे में लिए जाने पर उसका मुआवजा खातेदार सुमेर धर्मपाल पुत्र रत्ते निवासी मलिकापुर शिकारपुर को दे दिया गया है। प्रार्थिनीने ने अनुरोध किया है कि सीलिंग भूमि गाटा को अतिक्रमण करता से पूर्व में कब्जे से मुक्त करा कर उसे कब्जा दिलाया जाए। डीएम ने उप जिलाधिकारी दातागंज को मामले की जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

कुंवरगांव निवासी रामगोपाल ने शिकायत की है कि उसका मकान और गांव पूरब साइड को प्रधान ने दोनों तरफ चार चार फीट की रास्ता छुड़वा दी थी प्रधान ने रास्ते में खडंजा कराने को कहा लेकिन कुसमा पत्नी काली चरन नन्हे पुत्र नत्थू नहीं मान रहे हैं रास्ता को जगह नहीं देंगे यह लोग लकड़ी एवं तार लगाकर घोड़ा वाझा का लगा कर रास्ता बंद कर दी है जिससे प्रार्थी को एवं बैलगाड़ी निकलने में कोई रास्ता नहीं बचा है शिकायतकर्ता ने अनुरोध किया है कि पुलिस बल द्वारा रास्ता खुलवाया जाए डीएम ने एसडीएम सदर को मौके पर जाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। ग्राम घटिया निवासी द्रुपाल ने शिकायत की है कि पूर्व लेखपाल व राजस्व निरीक्षक ने तालाब की जगह में अपने सगे भाइयों के मकान बनवा दिए हैं और तालाब को चारों तरफ से घेर लिया है जिससे अपना तालाब को जाने को रास्ता है और ना ही जानवर पानी पी पा रहे हैं उन्होंने डीएम से अनुरोध किया है कि तालाब का उत्तर दिशा व पूर्व दिशा की नाप लेखपाल की कमेटी बनाकर करा दी जाए क्योंकि पूरा गांव बहुत ही परेशान है और महिला को उपले ठोकने के लिए काफी दूर जाना पड़ता है डीएम ने एसडीएम सदर को स्थलीय निरीक्षण कर जांच कर कार्रवाई करने निर्देश दिए हैं।

कूड़ा कुड़िया निवासी वेदराम ने शिकायत की है कि उसका नाम प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची में है जिसमें आवास पूर्ण दिखाया गया है जबकि उसे कोई कमरा अभी तक नहीं मिला है कागजों में पूर्ण दिखाकर कमरे का पैसा निकाल दिया प्रार्थी अभी भी झोपड़े में रहकर गुजर कर रहा है। प्रार्थी ने अनुरोध किया है कि उसकी समस्या को देखते हुए कार्रवाई की जाए। डीएम ने पीडी डीआरडीए को निर्देश दिए हैं कि मामले की जांच कर कार्रवाई करें। डीएम ने समस्त संबंधित विभागीय अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। शिकायतों के निस्तारण में किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाए। उन्होनें फरियादियों की फरियाद एक-एक कर सुनी और उनके निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होनें कहा कि जनसमस्याओं का निस्तारण शासन की प्राथमिकताओं में है सभी अधिकारी रूचि लेकर गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण सुनिश्चित करे। शिकायतों के निस्तारण में पारदर्शिता, गुणवत्ता एवं समयबद्धता का विशेष ध्यान रखा जाए। सम्पूर्ण समाधान दिवस में 186 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिसमें से 11 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। इस अवसर पर समस्त जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे ।

✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी (बरेली मंडल) 9058426315

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *