लखीमपुर खीरी में आज एक शर्मसार कर देने वाली घटना घटी। 2 अक्टूबर गांधी जयंती के दिन कृष्णा टॉकीज स्थित लाल बहादुर शास्त्री पार्क में कवरेज करने दैनिक जागरण के वरिष्ठ पत्रकार विकास सहाय गए थे। विकास सहाय द्वारा लगातार नगरपालिका का भ्रष्टाचार उजागर किया जा रहा था। उनके द्वारा दैनिक जागरण अखबार में कई बार खबरों का प्रकाशन भी किया गया था।
पार्क में नगर पालिका अध्यक्ष निरुपमा मोनी बाजपाई, अधिशासी अधिकारी संजय कुमार मौजूद थे । निरुपमा मौनी बाजपेई के एक रिश्तेदार शोभित मिश्रा ,जो अपने आप को नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि बताते हैं । विकास सहाय जैसे ही पार्क के अंदर प्रवेश किये ,बिना किसी बात के शोभित मिश्रा ने उनके साथ में गाली गलौज, धक्का-मुक्की तथा उनकी गर्दन को कसकर जकड़ लिया। जिससे वरिष्ठ संवाददाता विकास सहाय दम घुटने लगा, वहां मौके पर मौजूद दैनिक जागरण के विज्ञापन प्रमुख दिनेश शुक्ला ने तत्काल विकास सहाय को शोभित मिश्रा के हाथों से मुक्त कराया। विकास सहाय का सीधा आरोप यह भ्रष्टाचार की पोल खोलने पर शोभित मिश्रा द्वारा उनको जान से मारने का प्रयास किया गया है।मौके पर मौजूद अधिशासी अधिकारी संजय कुमार, नगर पालिका अध्यक्ष निरुपमा मोनी बाजपाई कुछ ना बोली।
पत्रकारों में इस घटना को लेकर भारी रोष था।पुलिस ने अभियुक्त की तलाश में पालिकाध्यक्ष के आवास व उनके पति के क्लीनिक पर दबिश दी ।बाद में अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया।