आज दिनांक 02 अक्टूबर 2022 दिन रविवार को मदरसा रजविया अहसनुल मदारिस हिदायत नगर लखीमपुर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 153 वीं व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की 118 वीं जयंती मनाई गई। बहुआयामी शिक्षा तकनीक संस्था के पदाधिकारी इंजी० इश्तियाक़ अली साहब ने झण्डा रोहण किया ।समस्त स्टाफ़,बच्चों के साथ राष्ट्रगान हुआ।मास्टर जावेद साहब ने महात्मा गांधी के विषय में बताते हुए कहा क़ि भारत की स्वतंत्रता संग्राम के प्रमुख नायकों में से एक मोहनदास करमचंद गांधी जी की जयंती आज मना रहे है।2 अक्टूबर 1869 को गांधी जी का जन्म हुआ था।भारत देश गांधी जी के योगदान को सदियों तक याद रखेगा। उनके आदर्श,अहिंसा का पाठ, सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा ने देश को अंग्रेजों के सामने एक मजबूत संकल्प के तौर पर प्रदर्शित किया। गांधी जी को लोग बापू, महात्मा गांधी और देश के राष्ट्रपिता के तौर पर जानते हैं। उनका पूरा जीवन ही हर नागरिक के लिए एक संदेश है, जो सही मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है।गांधी जी का अनुसरण दुनियाभर के कई देशों में किया जाता है।लोग महात्मा गांधी जी की दी गई सीख को अपने जीवन में अपनाते हैं। आख़िर में प्रबंधक एम ए क़ादरी साहब ने कहा आज देश को ‘जय जवान, जय किसान’ का नारा देने वाले पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की भी जयंती है।शास्त्री जी का जन्म 2 अक्टूबर, 1904 को उत्तर प्रदेश के मुगलसराय में हुआ था।लाल बहादुर शास्त्री अपने देश के लिए बलिदान और सच्ची देशभक्ति के लिए सदैव याद किए जाते रहेंगे। मरणोपरांत उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया गया।अंत में कहा कि शास्त्री जी कहते थे कि देश की तरक्की के लिए हमें आपस में लड़ने के बजाय गरीबी, बीमारी और अज्ञानता से लड़ना होगा।आज के दिन हमें उनके विचारों को अपने जीवन में उतारने का संकल्प लेना चाहिए।इस अवसर पर मौलाना मेराजुल क़ादरी साहब ,रशीदा खातून ,फरजाना अंसारी ,रानी अब्बासी, निशा, एवं मदरसा समस्त स्टाफ़ व कर्मचारी मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed