सहसवान : नगर के मोहल्ला बजरिया निवासी अखिलेश माहेश्वरी की पठानटोला स्थित अखिलेश इलेक्ट्रिकल्स की दुकान में सोमवार की रात्रि 2 बजे के करीब शॉर्ट सर्किट से आग लग गई जानकारी मिलते ही दुकान स्वामी अपनी दुकान पर पहुंचा साथ में पहुंचे लोगों द्वारा आग को बुझाया लेकिन जब तक दुकान में रखा सामान पूरी तरह जलकर नष्ट चुका था । दुकान में रखे पंखे, कूलर, बैटरे, इन्वर्टर, बायर के बंडल,इलेक्ट्रॉनिक प्रेस, सहित विद्युत सामान के अन्य उपकरण जलकर नष्ट हो गए ।
विधान माहेश्वरी ने बताया रोज की तरह दुकान को रात्रि बंद कर अपने घर को चले गए रात्रि में गश्त के दौरान बाजार विल्सनगंज चौराहे पर ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने जब दुकान के अंदर से धुंआ को बाहर आते देखा तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर दुकान के बाहर लिखे नंबर पर कॉल करके दुकान स्वामी को जानकारी दी दुकान स्वामी अपनी दुकान पर पहुंचे और दुकान के ताले खोलें देखा दुकान के अंदर आगे की ओर रखा सामान पूरी तरह जल चुका था और उसमें आग की लपटें निकल रही थी लोगों की मदद से आग को काबू पाया गया दुकान में लगभग ढाई लाख से अधिक का सामान जलकर नष्ट हो गया।
✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी (बरेली मंडल) 9058426315