राज्य ब्यूरो /लखनऊ:उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने 15 और 16 अक्टूबर को आयोजित होने जा रही पीईटी परीक्षा के एक केंद्र में बदलाव किया है। यूपीएसएसएससी ने लखनऊ के परीक्षा केंद्र बालिका विद्या निकेतन इंटर कॉलेज, बाला कदर रोड, केसरबाग, लखनऊ (परीक्षा केंद्र कोड- 47685) को बदल दिया है। इस परीक्षा केंद्र में जिन अभ्यर्थियों को परीक्षा देनी थी, अब वे नए परीक्षा केंद्र एनकेएम, पब्लिक इंटर कॉलेज ब्लॉक-बी, सेक्टर – 9, वृंदावन योजना, आवास विकास कॉलोनी, लखनऊ (परीक्षा केंद्र कोड- 47685) में परीक्षा देंगे। जिन परीक्षार्थियों को नया परीक्षा केंद्र आवंटित किया गया है, उन्हें upsssc.gov.in पर जाकर नया एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा। इन्हें नए एडमिट कार्ड जारी किए गए हैं। संबंधित अभ्यर्थियों से आयोग ने कहा है कि वे संशोधित एडमिट कार्ड के साथ उसमें दिए गए परीक्षा केंद्र व पते पर तय तिथि व समय पर उपस्थित होना सुनिश्चित करें।

👉परीक्षा अपने नियत समय 15 और 16 अक्टूबर को ही होगी।

2 thoughts on “UPSSSC PET 2022:अपरिहार्य कारणों से इस जिले का बदला गया एक परीक्षा केंद्र, अभ्यर्थी नया प्रवेश पत्र अभी करें डाऊनलोड…”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed